ठग ने सेल्समैन ने लगाया लाखों का चूना
रुद्रपुर,24 अगस्त। दुकानदारों का मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर एक ठग ने दुकानदारों से लाखों रूपए ऐंठ लिए और फरार हो गया। फिलहाल यह मामला अभी पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। जानकारी के अनुसार एक मोबाइल शाप के दुकानदार ने बताया कि एक युवक उनकी दुकान पर आया और उसने बताया कि ऐप 1 जेएम मल्टी रिचार्ज डॉट कॉम के नाम से वह एक स्कीम चला रहा है जिसमें 10हजार रूपए का मोबाइल रिचार्ज कराने पर 12हजार रूपए दुकानदार को मिलेंगे और यह स्कीम ईद, रक्षाबंधन आदि त्यौहारों पर शुरू की गयी है। इस स्कीम के तहत दुकानदार को काफी लाभ होगा। कुछ दिन पूर्व उस दुकानदार ने अपना मोबाइल रिचार्ज करा लिया और वह एक्टिवेट हो गया। जब उसकी समयावधि पूरी हो गयी तो वह पुनः उस दुकान पर आया जिस पर उस दुकानदार ने 60हजार रूपए का मोबाइल रिचार्ज करा लिया लेकिन उसे पैसे देने के लिए समय मांग लिया। जब थोड़ी देर बाद वह ठग युवक वापस आया तो दुकानदार को शक हो गया तो उसने उक्त ठग युवक से उसका आधार कार्ड मांगा। उसके आधार कार्ड पर उसका नाम पता राहुल गुप्ता पुत्र रमेश गुप्ता, 59 गोविंदपुरी मोदीनगर गाजियाबाद लिखा था। दुकानदार ने आधार कार्ड को चेक करने के लिए उसे एक्टिवेट मशीन में डाला जहां उसका आधार कार्ड नम्बर इनवेलिड निकला। जब उस ठग युवक ने पैसे मांगे तो दुकानदार ने उसे साफ इंकार कर दिया और कहा कि वह अपने रिचार्ज को वापस निकाल ले जिस पर उक्त ठग युवक थोड़ी देर में आने का बहाना कर पुनः चला गया। बाद में ज्ञात हुआ कि उक्त ठग युवक ने रूद्रपुर की मलिन बस्तियों के अलावा बिलासपुर क्षेत्र के भी कई दुकानदारों को लाखों रूपए का चूना लगा दिया है क्योंकि दुकानदारों ने लालच के चलते अपना मोबाइल रिचार्ज करा लिया लेकिन थोड़ी ही देर बाद उस ठग युवक ने जिन दुकानदारों के मोबाइल रिचार्ज किये थे उसकी आईटी ही ब्लॉक कर दी जिस पर दुकानदारों को ठगे जाने का एहसास हुआ। एक अनुमान के मुताबिक उक्त ठग युवक लगभग 10लाख रूपए का चूना दुकानदारों को लगाकर चला गया।