छापामार कार्रवाई में दो अस्पताल सीज
किच्छा। नगर क्षेत्र में बिना डिग्री और लाईसेंस के अवैध रुप से संचालित निजी अस्पतालों के खिलाफ प्रशासन की टीम ने छापामार अभियान चलाकर दो अस्पतालों को सीज कर दिया। छापे की कार्रवाई से झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कम्प मचा है। जानकारी के मुताबिक मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड किए जाने की लगातार मिल रही शिकायत पर आज उपजिलाधिकारी नरेश चंद दुर्गापाल व अपर जिला चिकित्सा अधिकारी अविनाश खन्ना के नेतृत्व में प्रशासन की टीम ने निकटवर्ती ग्राम सिरौलीकला स्थित लाईफ लाइन अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रशासन की टीम ने अस्पताल संचालक ग्राम सिरौलीकला निवासी जिशान मंसूरी पुत्र हबीब मंसूरी से अस्पताल के संचालन को लेकर तथा उपचार करने वाले चिकित्सकों व रजिस्ट्रेशन के दस्तावेज दिखाने को कहा जिस पर अस्पताल संचालक जिशान मंसूरी कोई भी दस्तावेज अधिकारियों को नहीं दिखा पाये। जिस पर अस्पताल को 15 दिन के लिए सीज कर दिया गया है। अधिकारियों ने अस्पताल संचालक ने अस्पताल से संबंधित दस्तावेज शीघ्र उपलब्ध कराने को कहा है। इसके बाद प्रशासन की टीम ने नगर के उर्वशी सिनेमा के निकट अवैध रुप से चल रहे एक अन्य निजी अस्पताल का भी निरीक्षण करने के बाद अस्पताल को सीज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र में अवैध रुप से चल रहे क्लीनिक व अस्पताल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।