चुनावी फायदा उठाना चाहती है बीजेपी- हरदा
अस्थि कलश यात्र को लेकर हरदा का भाजपा पर वार
देहरादून।पूर्व सीएम व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज अटल जी की अस्थि कलश यात्र को लेकर बीजेपी पर वार किया। पूर्व सीएम हरीश रावत आज लक्सर पहुंचे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। यहां अनौपचारक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा अटल जी के नाम पर राजनीत पर उतारू हो हो गई है। अटल बिहारी बाजपेयी की अस्थि कलश के भाजपा के कार्यक्रम पर श्री रावत ने कहा कि अस्थि कलश यात्र निकालकर चुनावी फायदा उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अटल जी ने साफ तौर पर दो लोग जो अस्थि कलश यात्र का संचालन कर रहे हैं उनको कहा था कि राजधर्म का पालन नहीं हो रहा है साथ ही हरीश रावत ने कहा कि उन पर अटल जी ने विश्वास नहीं किया था। श्री रावत ने कहा कि भाजपा को कलश यात्र निकालनी चाहिए थी लेकिन अटल जी की घर में, गांव में संसदीय क्षेत्र में, न कि पूरे देश में। भाजपा ऐसा कर इसका राजनीतिक फायदा उठा रही है। जब उनसे उन दो लोगों के बारे में बात की गयी तो उन्होंने कहा कि उस समय वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे जिससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हरीश रावत ने अप्रत्यक्ष रूप से किसका नाम लिया।