पत्रकार से लाखों ठगने वालों को गिरफ्तार करने की मांग

0

रुद्रपुर,23 अगस्त। नेशलिस्ट यूनियन आफ जर्नलिस्ट से जुड़े पत्रकारों ने आज अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिंचा से मुलाकात कर उन्हें शिकायती पत्र सौंपा जिसमें नई बस्ती खेड़ा निवासी पत्रकार गोपाल भारती पुत्र  रामकरन से लाखों रूपए ठगने वाले नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्रतार करने की मांग की। गोपाल ने बताया कि उसके सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगाें ने विश्वामित्र इंडिया प्रा-लि- कम्पनी में मैनेजर जमुना प्रसाद मौर्य पुत्र रामसहाय व नंदकिशोर पुत्र खेखा के माध्यम से करोड़ों रूपए जमा कराये। कुछ समय पश्चात उक्त लोगों द्वारा कम्पनी के भाग जाने की बात कहकर धनराशि को हड़प लिया। गोपाल का कहना है कि उक्त लोगों ने उनसे पैसे लेने के बावजूद कम्पनी में जमा नहीं कराये। इस संबंध में गत 23 जनवरी को ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था जिसमें जमुना प्रसाद मौर्य, नंद किशोर व अशोक को नामजद किया गया। लेकिन पुलिस आरोपियों को गिरफ्रतार करने के बजाय उन्हें संरक्षण प्रदान कर रही है जिससे पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा। पत्रकारों के शिष्टमंडल ने कहा कि थाना पुलिस को इस संदर्भ में आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाये। जिसके पश्चात एएसपी पिंचा ने दूरभाष पर थाना पुलिस से मामले में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये। इस दौरान नरेंद्र राठौर, तापस कुमार, अमित गुम्बर, अमन सिंह, मुकेश मंडल, मनीष आर्य, विकास कुमार, सोमपाल, रिंकू, दीपक शर्मा, हरपाल सिंह आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.