एमेनिटी के मैदान में निखरेगी भारतीय स्कूल फुटबाल टीम

0

रुद्रपुर,23 अगस्त। आगामी 20 से 30 सितम्बर तक आगरा में आयोजित होने वाली 46वीं एशियन स्कूल फुटबाल चैम्पियनशिप में शामिल होने वाली भारतीय टीम के लिए यहां एमेनिटी स्कूल के खेल मैदान में 10 दिवसीय शिविर आयोजित किया जा रहा है जहां कुशल प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों को फुटबाल खेल की बारीकियों से अवगत कराकर उनकी प्रतिभा को निखारा जायेगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एमेनिटी पब्लिक स्कूल व एमेनिटी क्रिकेट एकेडमी के प्रबंधक तथा भूतपूर्व राष्ट्रीय फुटबाल खिलाड़ी सुभाष अरोरा ने बताया कि एमेनिटी क्रिकेट एकेडमी के पश्चात अब शीघ्र ही एमेनिटी फुटबाल एकेडमी को भी प्रारमभ किया जा रहा है जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। उन्होंने बताया कि एमेनिटी व दिल्ली डायनामोच एफसी क्लब के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर की फुटबाल अकादमी को शुरू किया जायेगा जिससे क्रिकेट के साथ ही खिलाड़ी फुटबाल का भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। श्री अरोरा ने बताया कि अकादमी शुरू करने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने के लिए इससे प्रदेश में फुटबाल को और बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि फुटबाल अकादमी शुरू होने से पहले विद्यालय में स्कूल गेम्स फेडरेशन शिविर आयोजित किया गया है। प्रदेश में विद्यालय को पहली बार यह अवसर मिला है। विद्यालय में भारतीय स्कूल फुटबाल टीम अण्डर 18 का प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के प्रशिक्षण के पश्चात चयनित 39 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें प्रशिक्षण के पश्चात 20 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि फुटबाल चैम्पियनशिप में भारत सहित ईरान, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, मलेशिया, सिंगापुर, चीन, थाइलैंड, नेपाल, इंडोनेशिया सहित 12 देशों की टीमें भाग लेंगी। टीम के कोच रतनदीप पाल ने बताया कि अण्डर 17 जम्मू कश्मीर नेशनल व अण्डर 19 मुम्बई में खेले गये राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में से 124 बच्चों का चयन किया गया था जिसके पश्चात कानपुर में दो दिवसीय चयन ट्रायल के बाद प्रशिक्षण के लिए 39 बच्चों को चयनित किया गया। इस शिविर में भारतीय स्कूल फुटबाल टीम को अन्तिम रूप दिया जायेगा। एसजीएफआई के प्रतिनिधि दिनेश सिंह ने बताया कि राज्य में फुटबाल को बढ़ावा देने के उददेश्य से यहां शिविर आयोजित किया गया है। एमेनिटी स्कूल के खेल मैदान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण की सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। देश की टीम एशियन चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करेगी। शिविर में धीरज मिश्रा व सुनील रावत भी कोच के रूप में सहयोग कर रहे हैं। इस दौरान आकाश नरूला, सुनील रावत, निखिल, गुरदीप अरोरा, कुणाल लाल भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.