अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारी मोबाइल टावर पर चढ़ा
देहरादून। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से नाराज एक व्यापारी बुधवार को अजबपुर रेलवे फाटक के पास मोबाइल टावर में चढ़ गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर सदर प्रत्यूष सिंह ने व्यापारी को कार्रवाई का आश्वासन दिया तो तब जाकर व्यापारी मोबाइल टॉवर से नीचे उतरा। इस दौरान डेढ़ घंटे तक पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूले रहे। व्यापारी ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया। विदित है कि हाईकोर्ट के आदेश पर वर्तमान में नगर निगम क्षेत्र में अतिक्रमण के िऽलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसका व्यापारी विरोध कर रहे हैं। व्यापारियों का आरोप है कि प्रशासन मनमाने ढंग से पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहे हैं। वहीं कुछ ऽास लोगों को इस कार्रवाई से बचाया जा रहा है। प्रशासन पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर मनमानी करने का आरोप लगाते हुए अजबपुर निवासी व्यापारी राजकुमार वर्मा पुत्र जिंदेश्वरी वर्मा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे फाटक के पास स्थित मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अजबपुर में दो दिन पहले प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। जिसमें राजकुमार की साढ़े तीन मीटर दुकान और मकान का हिस्सा तोड़ा गया था। व्यापारी के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की सूचना पर सीओ सीटी चंद्रमोहन सिंह, इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी कोतवाली राजेश शाह मय फोर्स मौके पर पहुंचे। उन्होंने व्यापारी से नीचे उतरने का आग्रह किया। लेकिन व्यापारी नहीं माना। उसका आरोप था कि दूसरे को बचाने के लिए प्रशासन ने गलत पैमाइश कर उसकी दुकान और मकान का काफी हिस्सा बेवजह तोड़ दिया। इसलिए दोबारा से पैमाइश कराई जाए। करीब डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम सदर प्रत्यूष सिंह ने व्यापारी को दोबारा पैमाइश करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद व्यापारी टावर से उतरा तब जाकर अधिकारियों ने राहत की सांस ली।