दर्जनों ई रिक्शा चालकों का किया चालान

0

काशीपुर। शहर में ई रिक्शा चालक यातायात नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। यातायात व्यवस्था पुलिस की लाऽ कोशिशों के बावजूद पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही है। इसको लेकर सीओ राजेश भट्टð ने यातायात पुलिस को ई रिक्शों पर नकेल कसने के निर्देश दिए हैं। उनके निर्देश पर आज उपनिरीक्षक यातायात गोपाल सिंह बोरा ने ट्रैफिक टीम को साथ लेकर महाराणा प्रताप चौक के समीप नियम विपरीत े ई-रिक्शा दौड़ आने वाले दर्जनों लोगों का चालान किया। श्री बोरा ने कहा कि ई रिक्शों की जांच पड़ताल जारी रहेगी। गौरतलब है कि शहर में हजारों की तादात में ई-रिक्शा नियम विपरीत तरीके से डग्गामारी कर रहे हैं सैकड़ों ई रिक्शे राज्य की बाहरी सीमा से लाकर यहां चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा को संचालित किया जा रहा है। सूत्रें की माने तो रात में अधिकांश ई रिक्शा चालक शराब के नशे में यात्रियों से मनमाना किराया वसूल करते हैं ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की जाए तो अधिकांश ई रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है इन्हीं तमाम अनियमितताओं को लेकर ट्रैफिक पुलिस सीओ के निर्देश पर सख्त हो चुकी है यातायात पुलिस ने बताया कि ट्रैफिक नियमों में की गई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी पुलिस टीम में कां- रवि ऽाती, राजेंद्र चौहान, सतीश चंद्र, सुरेश, होमगार्ड पंकज कुमार व प्रताप सिंह शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.