भारत नेपाल मैत्री बस से कूदकर यात्री ने दी जान

यूपी पुलिस ने दिखाई अमानवीयता 

0

रुद्रपुर,21 अगस्त। मध्य रात्रि दिल्ली से महेन्द्रनगर जा रही भारत नेपाल मैत्री बस से कूदकर नेपाल निवासी युवक ने जान दे दी। युवक को यहां जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी चिकित्सालय पहुंचे और शव कब्जे में लेकर बस को  चिकित्सालय में रूकवा लिया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार भारत नेपाल मैत्री एसी बस संख्या नाघख 1120 गत सायं करीब 7 बजे दिल्ली से महेन्द्रनगर के लिए रवाना हुई। बस में करीब 45 यात्री सवार थे। बताया जाता है कि बस जब मार्ग में मुरादाबाद से आगे बढ़ी। इसी दौरान बस में सवार युवक ग्राम वजांग पालिका नेपाल निवासी 35 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र पीरू सिंह ने साथ बैठे यात्री के ऊपर से गुजरकर खिड़की से बाहर छलांग लगा दी। दीपक को बाहर छलांग लगाते देख यात्रियों ने शोर मचाया जिस पर चालक ने बस तुरन्त रोक दी। दीपक को गंभीर चोटें आ गयी थीं। मामले की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गये जहां उन्होंने दीपक को घायलावस्था में उठाने की कोशिश की तो दीपक ने उनसे अभद्रता की और पास ही रखी ईंट से स्वयं पर प्रहार करना शुरू कर दिया जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गयीं और वह लहूलुहान हो गया। दीपक को इस हालत में देख पुलिसकर्मियों ने उसे तुरन्त वापस बस में बैठाया और यात्रियों से घायल दीपक को रूद्रपुर चिकित्सालय में ले जाने को कहा। जब यात्री प्रातः यहां जिला चिकित्सालय पहुंचे तो उन्होंने गंभीर रूप से घायल दीपक को तुरन्त चिकित्सालय ले जाकर चिकित्सकों से उपचार करने को कहा लेकिन चिकित्सकों ने दीपक को मृत घोषित कर दिया। दीपक की मौत से बस में सवार सभी यात्री स्तब्ध रह गये। चिकित्सालय से मामले की सूचना मिलने पर सिडकुल पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गये और उन्होंने बस को चिकित्सालय परिसर में रूकवाकर सभी यात्रियों से घटना की विस्तार से जानकारी ली और मृतक के परिजनों को भी मामले से अवगत कराया। बस में महिला बच्चे व पुरूष यात्री चिकित्सालय में काफी परेशान दिखायी दिये। उनका कहना था कि वह कल देर सायं दिल्ली से  नेपाल के लिए रवाना हुए हैं। यहां उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गयी है लेकिन उन्हें यहां से बस में सवार होकर नेपाल नहीं जाने दिया जा रहा। बताया जा रहा है कि मृतक दीपक का विवाह हो चुका है और उसके दो बच्चे हैं तथा उसकी ग्राम वजांग नेपाल में दुकान है। समाचार लिखे जाने तक बस एवं यात्री चिकित्सालय में मौजूद थे। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के कई अधिकारी भी जिला चिकित्सालय पहुंचे।

यूपी पुलिस ने दिखाई अमानवीयता

रूद्रपुर। भारत नेपाल मैत्री बस में सवार युवक द्वारा चलती बस से कूदे जाने के पश्चात यदि उसे समय पर उपचार मिल जाता तो उसकी जान बच सकती थी। यह कहना है बस में सवार सभी यात्रियों का। उन्होंनें बताया कि घटना के कुछ समय पश्चात ही उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गये थे लेकिन उन्हेांने घायल दीपक को चिकित्सालय

भेजने के स्थान पर उसे गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद रूद्रपुर चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी और उसे जबरन बस में बैठा दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.