नौकरी के नाम पर दो भाईयों से हजारों की नकदी ऐंठने वाले तीन पकड़े
रुद्रपुर। नौकरी के नाम पर उत्तर प्रदेश के निवासी दो भाईयों से हजारों की नकदी ऐंठने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गत सायं सिडकुल क्षेत्र में घूमते दबोच लिया। यह जानकारी देते हुए सिडकुल चौकी प्रभारी केजी मठपाल ने बताया कि ग्राम लालपुर कलां तहसील टांडा बादली रामपुर निवासी नदीम अहमद पुत्र मोहम्मद इसलाम ने गत दिवस दर्ज रपट में कहा कि अशोका लेलैंड में नौकरी के लिए उसने व उसके भाई शमसुद्दीन ने आवेदन किया था। गत 18अगस्त को राजीव नामक युवक ने उन्हें फोन किया तथा कहा कि कम्पनी में दोनों का सलेक्शन हो गया है। इसलिए दोनों भाई 4200-4200 रूपए तत्काल जमा करें। नदीम का आरोप है कि नौकरी की चाहत में वह कम्पनी के गेट नं- 2 पर पहुंचे और राजीव नाम के युवक ने उन्हें कम्पनी ड्रेस व आईकार्ड नाम पर 8400 रूपए दे दिये और वहां से चला गया लेकिनइसके पश्चात वह वापस नहीं लौटा। इसके पश्चात उसका मोबाइल नम्बर भी बंद हो गया। चौकी प्रभारी मठपाल ने बताया कि पुलिस ने रपट दर्ज कर आरोपी राजीव की तलाश शुरू कर दी। गत सायं नदीम ने सिडकुल क्षेत्र में जब राजीव को घूमते देखा तो उन्होंने इसकी सूचना तुरन्त पुलिस को दी। उनके नेतृत्व में पुलिस टीम तुरन्त मौके पर पहुंची और चितरंजनपुर दिनेशपुर निवासी रमेश मंडल उर्फ राजीव पुत्र रंजन मंडल, कालीनगर दिनेशपुर निवासी ज्ञानेंद्र सुबोधी पुत्र मंत्रिका व नेताजीनगर दिनेशपुर निवासी प्रशांत मंडल पुत्र श्रीपद को घेराबंदी कर मौके पर दबोच लिया। कड़ी पूछताछ करने पर पकड़े गये तीनों युवकों ने दोनों भाईयों से नौकरी के नाम पर रूपए ऐंठने की बात भी स्वीकारी। पुलिस टीम में एसआई केजी मठपाल, सोनिका जोशी, कां- कैलाश मनराल, किशोर फर्त्याल, दिलीप फर्त्याल व रविकान्त शुक्ला थे।
महिला के हाथ से झपटा मोबाइल
रुद्रपुर। गत सायं बाइक सवार तीन उचक्कों ने पैदल जा रही महिला के हाथ से मोबाइल झपट लिया और फरार हो गये। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। बताया जाता है कि आदर्श कालोनी निवासी शैली शर्मा गत सायं पैदल घर लौट रही थी। मार्ग में बाइक सवार तीन युवक अचानक उसके पास रूके और उसके हाथ से मोबाइल झपट लिया और बाइक परस वार होकर भागने लगे। इसी दौरान समीप ही खड़े भाजपा नेता बलजीत ने उनका पीछा भी किया लेकिन तीनों युवक भागने में कामयाब हो गये। मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दे दी गयी।
नशेड़ी ने किया महिला पर हमला
रुद्रपुर। दुकान के आगे नशे की हालत में गाली गलौच कर रहे युवक का विरोध करने पर उसने महिला पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। रम्पुरा निवासी चमेली देवी पत्नी टीकाराम ने कहा है कि गत सायं उसका पड़ोसी सूरत नशे की हालत में गाली गलौच कर रहा था। जब उससे वहां से जाने को कहा तो उसने धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
घर से हजारों की नकदी व सामान चोरी
रुद्रपुर। गतरात्रि ट्रांजिट कैंप शिवनगर में अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर हजारों की नकदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। मोहल्ला शिवनगर निवासी महेश पुत्र रामसिंह ने बताया कि वह ई रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करता है। गतरात्रि परिवार के सभी सदस्य सोये हुए थे। प्रातः जब वह उठा तो घर में सारा सामान अस्तव्यस्त पड़ा था। महेश का कहना है कि अज्ञात चोर घर से एलईडी, टीवी, घड़ी व 10500 की नकदी चोरी कर ले गये। पुलिस ने सूचना के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लाखों की धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्रतार
रुद्रपुर। तीन वर्ष पूर्व लाखों की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक वारंटी अभियुक्त को दिल्ली से ण्गिरफ्रतार कर लिया। जानकारी के अनुसार फूलबाग सेंटर पंतनगर निवासी सुदर्शन यादव पुत्र राजकिशोर ने गत 20जनवरी 2015 को दर्ज करायी रपट में कहा था कि उसने ओमजी डेवलपमेंट प्रा-लि- चुकटी देवरिया के प्रिंस चौधरी, वीपी बत्र व उत्तमनगर दिल्ली निवासी ईश शर्मा से ग्राम फुलसुंगी स्थित ओम सिटी स्थित आवासीय कालोनी के एक भूखण्ड का सौदा किया था। इकरारनामे पर प्रिंस चौधरी व ईश शर्मा ने हस्ताक्षर किये। मौके पर 3-2लाख रूपए नकद भुगतान किया गया तथा शेष धनराशि रजिस्ट्री के समय देना निश्चित हुआ। सुदर्शन का कहना है कि सौदे के कुछ समय पश्चात वीपी बत्र की मृत्यु हो गयी लेकिन प्रिंस चौधरी व ईश शर्मा ने भूखण्ड की रजिस्ट्री नहीं की। जब उनसे दिये गये बयाने की रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने प्रिंस चौधरी व इर्श शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था। तब से दोनों फरार थे। पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए उत्तमनगर दिल्ली निवासी ईश शर्मा को गिरफ्रतार कर लिया जबकि प्रिंस चौधरी अभी भी पुलिस गिरफ्रत से बाहर है।