बेटियों को आत्म निर्भर बना रही है मानसी
रूद्रपुर। मेकअप आर्टिस्ट के रूप में रूद्रपुर समेत अन्य शहरों में भी अपनी पहचान बना चुकी मानसी ग्रोवर शहर में बेटियों को आत्म निर्भर बनाने की दिशा में भी अपनी अहम भूमिका निभा रही है। केन्द्र सरकार के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में सहभागिता करते हुए मानसी ने युवतियों को निःशुल्क ब्यूटिशियन प्रशिक्षण देकर आत्म निर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। दिल्ली, मुम्बई और यूरोप से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद मानसी ने करीब तीन माह पूर्व रूद्रपुर में मेकअप स्टूडियो के साथ ही मेकअप एकेडमी भी शुरू की है। मोनालिसा सैलून एण्ड मेकअप स्टूडियो नाम से उनका यह प्रतिष्ठान निरंतर ख्याति प्राप्त करता जा रहा है। अपने हुनर के दम पर खुद पैरों पर खड़ी होने के साथ-साथ वह कई युवतियों को निशुल्क ब्यूटिशियन प्रशिक्षण देकर उन्हें भी आत्म निर्भर बना रही हैं। मेहनत और लगन के दम पर मानसी अब एक सेलिब्रिटी मेकअप कलाकार के रूप में अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। मानसी बताती है कि मेकअप आर्टिस्ट बनना आसान है लेकिन इस क्षेत्र में टिके रहना एवं स्वयं को लम्बे समय तक स्थापित करना चुनौती भरा काम है। लेकिन उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया और न सिर्फ अपने लिए बल्कि दूसरों के लिए भी इस क्षेत्र में कैरियर बनाने के द्वार खोले हैं। मानसी के स्टूडियो में वर्तमान में 50 से अधिक युवतियां निशुल्क ब्यूटिशियन प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। कोर्स के अंतर्गत युवतियों को स्किन से संबंधित जानकारियों के साथ-साथ सौंदर्य उत्पादों की जानकारी, ब्यूटी टिप्स, ब्लीच,फेशियल, वैक्स सहित मेकअप टिप्स आदि के बारे में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वह प्रशिक्षण प्राप्त करके अपना कैयिर बना सकें। मानसी का कहना है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान से प्रभावित होकर उन्होंने बेटियों को आत्म निर्भर बनाने का बीड़ा उठाया है। इसके लिए वह आगे भी प्रयास जारी रखेंगी। उनका कहना है कि हर महिला की चाहत होती है कि वह सबसे सुंदर और आकर्षक दिखाई दे। आज महिलाएं मेकअप तो करना चाहती हैं लेकिन साथ ही यह भी चाहती हैं कि मेकअप नेचुरल हो। उनका स्टूडियो महिलाओं की इसी चाहत को पूरा करने के लिए प्रयासरत है। यहां पर महिलाओं का मेकअप नहीं बल्कि उनका ‘मेकओवर’ किया जाता है। बदलते फैशन और कल्चर को देखते हुए मेकअप और हेयर स्टाईल भी बदलते रहते है। नेचुरल लुक देने के लिए उनके यहां एयर ब्रुश टैक्निक से मेकअप दिया जाता है जो लम्बे समय तक टिका रहता है और नेचुरल भी लगता है। उन्होंने कहा कि वह मेकअप में सबसे ज्यादा ध्यान आई मेकअप पर देती है जिससे आंखे सुंदर और आकर्षक दिखाई दें। साथ ही वह महिलाओं और युवतियों में आत्म विश्वास जगाने का प्रयास भी करती हैं कि ‘हम बहुत सुंदर’ हैं। मोनालिसा सैलून एंड मेकअप स्टूडियों में वर्तमान में पल्लवी बांगा, खुशबू,ममता पुंशी शिवानी गुलाटी, दीपशिखा, सिम्मी छाबड़ा सहित दर्जनों युवतियां निशुल्क प्रशिक्षण लेकर अपना भविष्य संवार रही हैं।