एनएच घोटाले की जांच को प्रभावित नहीं होने देंगेः मुख्य सचिव
आईएएस अधिकारियों से एसआईटी की पूछताछ के बाद अब शासन ने शुरू किया परीक्षण
देहरादून। एनएच-74 मुआवजा घपले में दो आइएएस अधिकारियों के एसआईटी को जवाब मिलने के बाद अब शासन ने इसका परीक्षण शुरू कर दिया है। मुख्य सचिव का कहना है कि इस मामले में चल रही जांच को किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते आईएएस लॉबी में हड़कम्प मचा हुआ है। आज मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि जांच निष्पक्ष तरीके से की जा रही है। जांच में किसी भी तरह से दबाव बनाने की कोशिशों से उन्होंने इन्कार किया। गौरतलब है कि नौकरशाहों के एक तबके ने इस मामले में सरकार पर दबाव बनाने की कोशिशें तेज कर दी हैं। वहीं मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस मामले में अन्य आइएएस अधिकारियों के भी जांच के दायरे में आने की जानकारी होने से इन्कार किया। साथ ही उन्होंने कहा कि एनएच मुआवजा मामले में सरकार निष्पक्ष जांच करेगीएसआईटी के प्रभारी उधमसिंहनगर के एसएसपी डा0 सदानन्द दाते ने भी आज इस बात का खंडन किया कि इस मामले में फिलहाल दो आईएएस अधिकारियों के अलावा अन्य कोई आईएएस अधिकारी जांच के दायरे में नहीं है।