भारत पाकिस्तान बंटवारे के वक्त शहीद हुए बुजुर्गों को दी श्रद्धांजलि

0

रुद्रपुर। भारत पाकिस्तान बंटवारे के समय शहीद हुए पंजाबी समाज के बुजुर्गों को बीती शाम पंजाबी उत्तरांचल पंजाबी महासभा नगर इकाई की ओर से भगत सिंह चौक पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम मेंमोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी। इस दौरान पंजाबी महासभा के शहर अध्यक्ष हरीश जल्होत्र ने बताया कि  सन 1947 में भारत पाकिस्तान बंटवारे के दौरान कत्लेआम हुआ था जिसमें पंजाबी समजा के कई बुजुर्ग शहीद हुए थे। उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में पंजाबी समाज के लोगों ने भी बड़ा बलिदान दिया था। बंटवारे के समय हमारे बुजुर्गों ने  कत्लेआम में बहुत कुछ खो दिया। कुुछ लोगों को अपने परिवार को खोना पड़ातो तमाम लोगों को अपने घर छोड़कर बेघर होना पड़ा।उन्होंने कहा कि बुजुर्गों के त्याग और बलिदान को हम भुला नहीं सकते। इस दौरान सभी ने मोमबत्ती जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महासभा के नगर महामंत्री सुधाांशु गावा, प्रदेश सांस्कृतिक मंत्री केवल कृष्ण बत्र, कुमाऊँ प्रभारी नरेंद्र अरोरा, नगर कोषाध्यक्ष पंकज कालरा, राजेश कामरा, पवन गावा पल्ली, सुमित बाँगा, अमित बाँगा, राजकुमार भुसरी, सुरेश बब्बर ,युवा जिलाध्यक्ष रितेश मनोचा, युवा नगर अध्यक्ष सुनील ठुकराल, अजय चîóा, हर्ष रावल , शिवेन सेठी, सोनू ऽुराना, मोहित बत्र आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.