अवैध संबंधों को लेकर की थी महिला की हत्या
जसपुर,16 अगस्त। गत दिनों एक खेत में महिला का लहुलुहान शव पाया गया था जिसको लेकर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले का खुलासा करनेके लिए एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश पर एएसपी जगदीश चंद के निर्देशन में टीम का गठन किया गया। जिसके आधार पर पुलिस ने आज हत्या के आरोपी को गिरफ्रतार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद दाते ने बताया कि 11अगस्त को कासमपुर में गन्ने के खेत में यहीं की निवासी राजवती का लहुलुहान शव पाया गया था। उसके शरीर पर धारदार हथियार के कई वार थे। उसके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। मामले का अनावरण करने के लिए टीम गठित की गयी थी जिसको लेकर पुलिस ने आज मुरलीवाला के समीप कासमपुर निवासी घनेंद्र सिंह पुत्र किशोरी सिंह को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस के अनुसार घनेंद्र और मृतका राजवती के अवैध संबंध थे जिसको लेकर 11अगस्त को घनेंद्र और उसकी पत्नी ममता का राजवती से अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद गुस्से में आकर घनेंद्र घर से गंडासा लेकर साइकिल से खेत की ओर चला गया और वहां खेतों में निराई कर रही राजवती को उसने बुलाया। चूंकि वहां राजवती का प ति था इसलिए वह नहीं आयी जिस पर घनेंद्र का पारा और चढ़ गया और उसने पानी पीने के बहाने दोबारा राजवती को बुलाया और गंडासा के कई प्रहार कर राजवती की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घ्ज्ञनेंद्र की निशानदेई पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा, साइकल और उसके कपड़े बरामद कर लिये। आरोपी घनेंद्र की उम्र 35वर्ष है और वह स्नातक की पढ़ाई कर चुका है। मामले का खुलासा करने वाली टीम में सीओ राजेश भट्ट, एसएसआई सुशील कुमार, सतीश कापड़ी, धीरेंद्र परिहार, रविन्द्र सिंह बिष्ट, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, रूचिका चौहान, अनिल जोशी, देवेंद्र राजपूत, जावेद हसन, बसंत पंत, कां- कैलाश तोमक्याल, राकेश आजाद, अरविंद कुमार, चमन सिंह, सुनील तोमर, कपिल कुमार, विनीत कुमार, यशपाल चंद, संजय कुमार, संजीव कुमार, ऋषीभ आर्या, मनोज शामिल थे।