अटल जी को देखने दिल्ली में लगा नेताओं का तांता

उत्तराखंड समेत देशभर में दुआओं का दौर जारी,सीएम त्रिवेंद्र और विस अध्यक्ष प्रेमचंद्र दिल्ली रवाना

0

नई दिल्ली। एम्स में पिछले 9 हफ्रते से भर्ती पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तबियत आज और बिगड़ गयी। आज उनका हाल जानने के लिए कई दिग्गज एम्स पहुंचे। इससे पहले सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक एम्स के बाहर से भीड़ को हटा दिया गया और मीडियाकर्मियों को एम्स के अंदर आने के लिए कह दिया गया। उधर, भाजपा ने अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए। कृष्णा मेनन मार्ग स्थित वाजपेयी के आवास पर दिल्ली पुलिस के आला अफसर उनके घर पहुंचे हैं। उनकी तबियत बुधवार से ज्यादा बिगड़ गई थी। उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रऽा गया था। उनकी यूरिन इंफेक्शन और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बढ़ गई थी।अटल बिहारी वाजपेयी के बेहद ऽराब स्वास्थ्य के चलते एम्स में सुबह से ही अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी, राजनाथ सिंह समेत जेपी नîóा, प्रकाश जावड़ेकर, विजय गोयल और अन्य कई बड़े नेता एम्स में मौजूद रहे। सुबह करीब 8-50 बजे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे। उनसे पहले सुबह उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू एम्स पहुंचे और उन्होंने पूर्व पीएम का हालचाल जाना। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एम्स पहुंचे।कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, उत्तराखण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत,विस अध्यक्ष प्रेम चन्द्र अग्रवाल यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ, बिहार के नितीश कुमार, जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला भी वाजपेयी का हालचाल जानने के लिए एम्स पहुंचे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.