स्वतंत्रता दिवस पर दून में बढ़ाई सुरक्षा

स्वतंत्रता दिवस पर परेड ग्राउंड की ओर नहीं जाएगा कोई वाहन: एसएसपी

0

देहरादून। राजधनी देहरादून के परेड मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर दून पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। इसके साथ ही एसएसपी के निर्देश पर चप्पे चप्पे पर पुलिस बर्ल तैनात किया गया है। संदिग्धों पर नजर रखे जाने के साथ होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं आदि को खंगाला जा रहा है। जनपद से लगी सीमाओं पर आने-जाने वाले वाहनों और लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। एक दिन बाद 15 अगस्त है। इसे लेकर तैयारियां जोर शोर पर चल रही हैं। सुरक्षा को लेकर पुलिस थाना क्षेत्रों के होटल, ढाबों, रेस्टोरेंट और धर्मशालाओं के अलावा जंगलों में कॉबिंग की जा रही है। पूर्व में मिली आतंकी धमकी भरी चिट्ठियों को ध्यान में रखते हुए हर बार की तरह इस बार भी खास सावधानी बरती जा रही है। स्वतन्त्रता दिवस पर सुरक्षा के मद्देनजर परेड ग्राउण्ड के चारों तरफ सर्वे चैक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चैक, दर्शनलाल चैक, ओरियण्ट चैक और पैसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जाएगा। इस दौरान सभी सरकारी वाहन सर्वे चैक से और पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कान्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेगें। पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले सरकारी वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से प्रवेश करने वाले पास धारक वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क करेंगे। आपातकालीन सेवा (एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि) को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा और उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए रास्ता दिया जायेगा । इसके अलावा पास धारकों और वीवीआईपी को छोडकर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जाएगा। आम नागरिक परेड मैदान के बाहर निर्धारित पार्किग स्थल पर अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड मैदान के प्रवेश द्वार से प्रवेश कर सकेंगे। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि व्यवस्था बनाने में सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.