हल्द्वानी में ओपन यूनिवर्सिटी के समीप बनेगा आईएसबीटी
देहरादून। हल्द्वानी में आईएसबीटी के निर्माण के लिए ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि को चिह्नित कर लिया गया है। इसी स्थान पर अब आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा। इससे पूर्व तीन स्थलों को आईएसबीटी के लिए चिह्नित किया गया था। सोमवार को परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधानसभा स्थित सभा कक्ष में परिवहन विभाग की हल्द्वानी आईएसबीटी बस स्टैण्ड निर्माण के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक में बताया गया कि हल्द्वानी आईएसबीटी के लिए तीन स्थलों के रूप में भूमि को चिह्नित किया गया था। पहला-ग्लोबल लैण्ड को-आपरेटिव प्राइवेट लिमिटेड, नोवा स्टील, कमलवा गाजा, दूसरा- फारेस्ट ट्रेनिंग सेन्टर के समीप, तीसरा- ओपन यूनिवर्सिटी के समीप। बैठक में निर्णय लिया गया कि ओपन यूनिवर्सिटी के समीप भूमि हल्द्वानी आईएसबीटी के निर्माण के लिए सबसे अधिक उपयुक्त है। हल्द्वानी सिटी में स्थित कार्यशाला को शिफ्ट करके यहां लाया जाएगा। इसके लिए लगभग 10 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाएगा। इसे दीर्घकालिक योजना के अन्तर्गत बनाया जायेगा। इस प्रस्ताव के लिए वन भूमि हस्तानांतरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।बैठक में सचिव परिवहन शैलेश बगोली, अपर सचिव परिवहन एचसी सेमवाल, अपर आयुक्त परिवहन सुनिता सिंह, एडीएम नैनीताल हरवीर सिंह, आरटीओ दिनेश पठोई, एआरटीओ अरविन्द पाण्डेय, विजय भट्ट इत्यादि मौजूद थे।