कलम के सच्चे सिपाही थे तिलकराज सुखीजाःपासी
विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने दर्पण कार्यालय में दी श्रद्धांजलि
रूद्रपुर। उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक स्व0 तिलकराज सुखीजा की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। उत्तरांचल दर्पण के रूद्रपुर स्थित मुख्यालय पर प्रातः श्रद्धांजलि सभा के बाद विभिन्न सामाजिक एवं राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों का श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचने का क्रम लगातार जारी रहा। इस बीच पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा नेता गोपी सागर, भाजपा नेत्री शालिनी बोरा सहित तमाम भाजपाईयों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस दौरान श्री पासी ने कहा कि स्व0 तिलकराज सुखीजा एक कर्मयोगी थे। उन्होंने अपनी मेहनत और ईमानदारी से पत्रकारिता के क्षेत्र में न सिर्फ अलग पहचान कायम की बल्कि उत्तरांचल दर्पण समाचार पत्र को भी बुलंदियो तक पहुंचाकर रूद्रपुर को भी गोरवान्वित किया। श्री पासी ने कहा कि तिलकराज सुखीजा उनके बेहद करीबी थे। उनके संघर्षों से वह अच्छी तरह से वाकिफ रहे हैं। उत्तरांचल दर्पण से पहले राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला सहित कई पत्र पत्रिकाओं में उन्होंने बेबाकी और निर्भीकता के साथ पत्रकारिता की और समाज में एक प्रहरी की भूमिका निभाई। श्री पासी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में स्व0 सुखीजा का योगदान हमेशा याद रहेगा। इस दौरान श्री पासी के साथ राजेन्द्र सिधर, सुशील यादव, राज कोली, रामकिशन कोली, शिव कुमार, धर्मेंद्र आर्या, अनीता बमेठा, कमल श्रीवास्तव, बंटी वाल्मीकि, ललित बिष्ट, गगन वाधवा आदि भी थे। वहीं गदरपुर के कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय सुखीजा ने भी उत्तरांचल दर्पण कार्यालय पहुंचकर स्व0 सुखीजा को श्रद्धासुमन अर्पित किये। श्री सुखीजा ने कहा कि तिलक जी की कलम में धार थी, इसी लिए वह मीडिया जगत में अपनी एक अलग पहचान कायम कर पाये। उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाकर उन्होंने हमेश एक आदर्श पत्रकारिता की मिसाल पेश की। आज पत्रकारों को स्व0 सुखीजा के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज में एक आदर्श पत्रकारिता की स्थापना में अपना योगदान देना चाहिए। वहीं मेयर पद की दावेदार ममता रानी ने भी स्व0 सुखीजा का भावपूर्ण स्मरण करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि स्व0 तिलकराज सुखीजा ने कभी भी पत्रकारिता का दुरूपयोग नहीं किया। उन्होंने हमेशा एक आदर्श पत्रकारिता को महत्व दिया। जिसकी वजह से ही आज उत्तरांचल दर्पण लगातार फल फूल रहा है। वहीं मेयर पद के दावेदार कांग्रेस नेता नंद लाल प्रसाद ने भी उत्तरांचल दर्पण कार्यालय पहुंचकर स्व0 सुखीजा को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि स्व0 सुखीजा का पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान भुलाया नहीं जा सकता। स्व0 सुखीजा एक आदर्श पत्रकार होने के साथ साथ एक नेक दिल इनसान थे। समाज को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी। उधर भूरारानी स्थित अम्बिका बिहार कालोनी में भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में तमाम लोगों स्व0 तिलकराज सुखीजा की स्मृति में पौधारोपण किया। इस दौरान श्री चुघ ने कहा कि उत्तरांचल दर्पण के सस्थापक तिलकराज सुखीजा महान व्यक्तित्व के धनी थे। उन्होंने आदर्श पत्रकारिता से समाज को नई दिशा देने का काम किया। अभावों में रहकर भी कलम के सच्चे सिपाही के रूप में समाज को अपना योगदान देते रहे। इस दौरान रीना आनन्द,चंद्रप्रकाश, पारस, जितेंद्र सिंह, शांति देवी, नंदन, सुनील कुमार, सर्वेश, महेश, बाला, सुषमा, भूपराम आदि भी थे। उधर ओमैक्स आवासीय सोसायटी ने उत्तरांचल दर्पण के संस्थापक स्व- तिलकराज सुखीजा को श्रद्धांजलि अर्पित की। सोसायटी के सचिव और महाविद्यालय छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष अभिनव छाबड़ा ने कहा कि तिलकराज जी एक महान पत्रकार थे। उन्होंने कठिनाइयां झेलते हुए अपने कार्य को जारी रखा। उनका इतनी जल्दी चले जाना हमारे लिए बड़ा दुर्भाग्य है। इस दौरान उत्तराखण्ड बार काउंसिल के सदस्य डीके शर्मा, बार एसो- अध्यक्ष खड़क सिंह विर्क, दिल्ली उच्च न्यायालय अधिवक्ता पीयूष छाबड़ा, अपर महाधिवक्ता सुनील खेड़ा, जिला शासकीय अधिवक्ता बरीत सिंह, दिवाकर पांडे, व्यापार मण्डल सरपरस्त जगदीश छाबड़ा, प्राण ठक्कर, नवीन चंदोला, अखलाक मलिक, विपुल शर्मा, खुशबू शर्मा, कमल चिलाना, एसके त्रिपाठी, मो- मेराज, सुधीर सिंह, मुकेश मिश्रा, सिद्धनाथ मिश्रा, नरेंद्र दाबड़ा, जिला उपभोक्ता फोरम नीरू छाबड़ा, जसविंदर कौर, शारदा पांडे, कमलेश मिड्ढा, अंजू छाबड़ा, उज्जवल गुम्बर ने स्व- तिलक राज सुखीजा को श्रद्धांजलि अर्पित की।