भारतीय संविधान को जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
हल्द्वानी। डा- अंबेडकर मिशन उत्तराखंड के लोगों ने कोतवाली में एक तहरीर देकर दिल्ली जंतर मंतर पर भारतीय संविधान को जलाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उनका कहना था कि 9 अगस्त को दिल्ली जंतर मंतर में भारत के लोकतंत्र के संविधान को जलाया गया है। जंतर-मंतर पर अज्ञात लोगों द्वारा देश का संविधान मुर्दाबाद,आरक्षण मुर्दाबाद,एससी-एसटी एक्ट का विरोध कर नारेबाजी की गई। उन्होंने अंबेडकर मुर्दाबाद के भी नारे लगाए थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया व कई चैनलों पर प्रकाशित हुआ। इससे पूरे देशवासियों में रोष व्याप्त है। ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर गिरफ्रतार किया जाए व उन पर देशद्रोह व रासूका का मुकदमा दर्ज किया जाए। ज्ञापन देने वालों में लक्ष्मी नारायण, हरीश लोधी, सुनील कुमार, रोहित कुमार, गोविंद प्रसाद, राजेश राजा, सुरेंद्र कोहली आदि लोग शामिल हैं।