उत्तराखंड गेटबॉल सीनियर मास्टर्स टीम का चयन
रुद्रपुर। उत्तराखंड गेटबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में एमेनीटी पब्लिक स्कूल में उत्तराखंड गेटबॉल सीनियर मास्टर्स टीम का चयन किया गया। उत्तराखंडगेटवॉल एसो- के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश दुमका ने बताया कि चयनित टीम में उधम सिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, बागेश्वर, देहरादून आदि जिलों के िऽलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में ऽेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 8 सदस्य िऽलाड़ियों में सुभाष अरोरा, विमल चौधरी,भूपेश दुमका, पवन सहगल, किशोर चंदोला, नागेंद्र शर्मा, गिरीश चंद्र पाठक, आनंद सिंह ऽम्पा आदि मास्टर्स आयु वर्ग के लिए चुने गए व मंगतराम को उत्तराऽंड गेटबाल का रेफरी एवं चयनित टीम का कोच मनोनीत किया। सभी चयनित िऽलाड़ियों के लिए एक सप्ताह का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर जोकि पूर्व अंतरराष्ट्रीय गेटवॉल िऽलाड़ी एवं स्पोर्ट्स ऑफिसर कुमाऊं यूनिवर्सिटी डॉ नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में आयोजित किया जाएगा। जिसके उपरांत सभी चयनित िऽलाड़ी अगले सप्ताह इंडियन गेटबॉल फेडरेशन द्वारा दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय गेटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। एवं प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले िऽलाडी भारतीय गेटबॉल टीम में शामिल होंगे, जो आगामी 21 से 23 सितंबर तक ब्राजील गेटबॉल यूनियन द्वारा आयोजित 12वीं वर्ल्ड गेटवॉल चौंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। एसो- उपाध्यक्ष नितीश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन का उद्देश्य उत्तराऽंड राज्य में इस ऽेल का प्रचार एवं प्रसार करना है जिसके लिए जल्द ही अंतरराष्ट्रीय गेट बॉल के िऽलाड़ी श्रीकांत शर्मा द्वारा इस ऽेल की सभी तकनीकों एवं जानकारियों से अवगत कराया जाएगा। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर राजकुमार श्रीधर, राजेंद्र कुमार, ऋषिपाल भारती, धीरज चौधरी, लोकेश पांडे, गौरव जोशी, गोविंद परिहार, अमनदीप सिंह, जॉनी हीराम, शिवचरण, किशोर सिंह, मुकेश, सतविंदर, रघुवीर सिंह विर्क, रघु रावत एवं अनेकों सम्मानित गणमान्य व्यत्तिफ़यों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।