कल्याणी नदी ने फिर दिखाया रौद्र रूप
रुद्रपुर,12 अगस्त। एक सप्ताह की खामोशी के पश्चात गतरात्रि से हो रही निरन्तर वर्षा से कल्याणी नदी ने एक बार फिर अपना रौंद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। निरन्तर हो रही वर्षा से नदी का जलस्तर धीरे धीरे तेजी से बढ़ने लगा। आज प्रातः वर्षा तेज होने पर कल्याणी नदी का पानी उफनकर एक बार फिर लोगों के घरों के भीतर जा पहुंचा जिससे सैकड़ों परिवाराें में अफरा तफरी का माहौल बन गया। ट्रांजिट कैंप के मुखर्जीनगर, जगतपुरा के दर्जनों घरों में कल्याणी नदी का पानी पहुंच चुका है वहीं ट्रांजिट कैंप के मुख्य मार्ग, राजा कालोनी, नारायण कालोनी, आजादनगर, श्मशान घाट रोड, कृष्णा कालोनी, गोविंदनगर, विवेकनगर, शिवनगर, शास्त्रीनगर, गड्ढा कालोनी सहित तमाम आवासीय क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गये जहां एक से ढाई फुट तक जलभराव हो जाने से जहां पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा वहीं वाहन सवारों को भी जर्जर मार्गों के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कई वाहन जलभराव के बीच पलट भी गये। आज रविवार का दिन होने के कारण सभी िवद्यालयों में अवकाश होने से छात्र छात्रओं को विद्यालय न जाने से आराम मिला। समाचार लिखे जाने तक पूरे क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई थी वहीं बाजार क्षेत्र में भी जगह जगह जलभराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बाटा चौक, अग्रसेन चौक, इंदिरा चौक, मुखर्जी चौक, बालाजी द्वार, काशीपुर बाईपास रोड, किच्छा बाईपास रोड समेत तमाम मुख्य मार्गों पर जलभराव रहा तो वहीं माडल कालोनी, इंदिरा कालोनी, रम्परा, सीर गौटिया, मलिक कालोनी, ईश्वर कालोनी, रविन्द्रनगर, आवास विकास, शक्ति विहार, शान्ति कालोनी, भूरारानी, खेड़ा, संजयनगर, गंगापुर रोड, शिमला बहादुर, लमरा, फुलसुंगा, फुलसुंगी सहित कई आवासीय क्षेत्रें में जलभराव होने से लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ा।