बच्चों को दाखिला न मिलने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश

0

लालकुआं। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत ग्रामीण क्षेत्रें के वार्ड के बाहर रहने वाले गरीब तबके के बच्चों को गैर सरकारी स्कूलों में अभी तक दाखिला नहीं होने से नाराज तमाम क्षेत्र वासियों ने कांग्रेस की प्रदेश सचिव सीमा पाठक के नेतृत्व में बीआरसी धौलाखेड़ा में पहुंचकर कोऑर्डिनेटर चंपा भौर्याल को मुख्य शिक्षा अधिकारी को संबोधित ज्ञापन की प्रति प्रेषित की। यहां बीआरसी परिसर में पहुंचे दर्जनों क्षेत्रवासियों ने शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए क्षेत्र के गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों का जल्दी से जल्दी एडमिशन करने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सीमा पाठक ने बताया कि विद्यालय में वर्तमान शिक्षा सत्र प्रारंभ हुए 4 माह से अधिक का समय बीत चुका है मगर अभी तक क्षेत्र के गरीब बच्चों का शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गैर सरकारी विद्यालयों में एडमिशन होना सुनिश्चित नहीं हो पाया है जो शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने शिक्षा विभाग से तत्काल गरीब एवं निर्धन बच्चों को गैर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार के तहत एडमिशन सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार और शिक्षा विभाग क्षेत्र वासियों की इस मांग पर अमल नहीं करता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.