नजूल नीति के खिलाफ फूंका सरकार का पुतला
रुद्रपुर। प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गयी नई नजूल नीति को जनभावनाओं के विपरीत बताते हुए आज कांग्रेस जिला प्रवक्ता परिमल राय के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मुखर्जीनगर में प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के पुतले को आग के हवाले किया। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नजूल नीति को लेकर आम जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए जो नजूल नीति निर्धारित की गयी थी वह जनहित में थी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आगामी निकाय चुनाव के मद्देनजर मलिन बस्तियों को तीन साल की छूट देने की बात कह रही है लेकिन सरकार के असली मंसूबों को आम जनता बखूबी जानती है। उन्होंने कहा कि जनहितों का नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। इस दौरान ममता रानी, विकास बैरागी, प्रदीप राठौर, छेदालाल, नंदलाल प्रसाद, दुर्गाप्रसाद, गौतम, नरेश सरकार, सुशांत मंडल, मोहन, निरोद अधिकारी, सुशील मंडल, मंगल, रामधारी, मनोहर लाल, जगदीश, देव्रेद्र कुमार, छोटेलाल, दीपू, ब्रजेन, नरेन, निहार, अशोक आदि मौजूद थे।