कांग्रेसियों का अस्पताल में धरना प्रदर्शन
काशीपुर,10अगस्त। राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्थित हृदय रोग विभाग को प्रदेश सरकार द्वारा पीपीपी मोड पर दिए जाने से आक्रोशित कांग्रेसियों ने आज अस्पताल परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए इसकी निंदा की। कांग्रेसियों ने कहा कि समय रहते यदि प्रदेश सरकार ने राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया तो भविष्य में परिणाम गंभीर होंगे। आज अपराहन राजकीय चिकित्सालय परिसर में महानगर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले दर्जनों की तादात में एकत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि केंद्र तथा प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का टोटा है पिछले लगभग 3 वर्ष से हृदय रोग विभाग में किसी चिकित्सक न होने से रोगियों को मायूस लौटना पड़ता है। राजकीय चिकित्सालय में मौजूद कुल 14 रोगियों की तादाद को देखते हुए नाकाफी साबित हो रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा हृदय रोग विभाग को पीपीपी मोड पर दिए जाने का भी विरोध किया कांग्रेसियों ने कहा कि समय रहते यदि राजकीय चिकित्सालय की व्यवस्था को पूर्व की भांति दुरुस्त नहीं किया गया तो आंदोलन उग्र किया जायेगा। इस दौरान जय सिंह, गुरमुख सिंह, आशीष अरोरा, बाबू आसिफ रजा, शेख अब्दुल, अजीज कुरैशी, अरुण चौहान, जितेंद्र सरस्वती, मुकेश महरोत्र, महेंद्र शर्मा, लता शर्मा, अलका पाल, साबिर हुसैन, इलियास माई, गीत मंसूर अली, मेफेयर सुरेश शर्मा, जंगी सफीक, अहमद अंसारी, जीशान अली, मोहम्मद अरशद ,मुशर्रफ हुसैन, मिथुन बेदी, अनीस अंसारी, सुरेश शमा,र् अजहर कस्सार, अफसर अली, महेंद्र चौधरी, उपेंद्र पुनिया, विनोद प्रभात आदि दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।