शोरूम में लाखों के मोबाइल चोरी का खुलासा
रुद्रपुर,10 अगस्त। गत माह मुख्य बाजार में काशीपुर बाईपास मार्ग पर पुरानी इलाहाबाद बैंक गली के मोड़ पर स्थित मोबाइल शोरूम से हुई लाखों रूपए कीमत के मोबाइल चोरी का खुलासाकरते हुए पुलिस ने तीन शातिर चोरों को दिल्ली में गिरफ्रतार कर लिया। उनके पास से चोरी के 20मोबाइल बरामद किये गये हैं जबकि कई मोबाइलों को चोरों ने पाकिस्तान बेच दिया है जिनकी जांच की जा रही है। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी डा- सदानंद दाते ने बताया कि गत 18जुलाई की प्रातः काशीपुर बाईपास मार्ग में पुरानी इलाहाबाद बैंक गली के किनारे एचपी इण्टरप्राइजेज नाम से दुकान है जहां से दो अज्ञात चोरों ने लाखों के मोबाइल चोरी कर लिये थे। कार से भागने के दौरान उन्होंने मोहल्ले के चौकीदार रेशमबाड़ी निवासी लालता प्रसाद पुत्र बाबूराम को तमंचा दिखाकर उसे धमकाया था और कार में सवार होकर फरार हो गये थे। दुकान में लगे सीसी टीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी। साथ ही चुराये गये मोबाइल को भी ट्रेस कर लोकेशन की जानकारी ली जा रही थी। डा- दाते ने बताया कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमें बाजार चौकी प्रभारी जसविंदर सिंह, एसएसआई कमलेश भट्ट, कां- मतलबू खां, अकरम व अब्दुल मलिक को शामिल किया गया जो मामले की जांच के दौरान सूत्रें के आधार पर दिल्ली पहुंचे जहां लाल किला क्षेत्र में मोबाइल की लोकेशन मिलनेपर उन्होंने एकदुकान में दबिश दी जहां से मो- कासिम पुत्र नटिया सेठ पुत्र छिद्दन को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की तो उसने बताया कि गत माह दो अज्ञात व्यक्ति उन्हें काफी संख्या में मोबाइल बेच गये हैं जिनमें से करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइलों को उन्होंने पाकिस्तान के लोगों को बेच दिया है। लेकिन कुछ मोबाइल अभी बचे हैं। पुलिस ने कासिम की निशानदेई पर पड़ोस के ही अन्य दुकानदार मो- आजाद पुत्र शेख नूर मोहम्मद को पकड़कर उसकीदुकान की भी तलाशी ली। दोनों दुकानों से पुलिस को एचपी इण्टरप्राइजेज से चुराये गये 20मोबाइल बरामद हुए। पुलिस टीम ने मो- आजाद की दुकान के नौकर रईस अहमद पुत्र खचेड़ा निवासी गंगानाला मोती मस्जिद गाजियाबाद को भी गिरफ्रतार कर लिया। तीनों लोगों को गिरफ्रतार कर चोरी के मोबाइल समेत यहां कोतवाली ले आये जहां उनसे पुलिस टीम द्वारा कड़ी पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि वह पिछले काफी समय से चोरी के मोबाइल खरीदते हैं और उन्हें बेचते हैं। उनका कहना था कि वह भारी संख्या में मोबाइल पाकिस्तान के लोगों को भी बेच चुके हैं। पुलिस ने दुकान स्वामी हरपाल सिंह को भी कोतवाली बुलवाया जहां ईएमआई नम्बर के आधार पर उसने मोबाइल की शिनाख्त की। एसएसपी डा- दाते ने बताया कि पकड़े गये लोगों से कड़ी पूछताछ की जा रही है साथ ही जिन शातिर चोरों ने दुकान से मोबाइल चोरी किये थे उनकी भी खोजबीन में पुलिस टीम जुटी है। एसएसपी ने मामले का खुलासा करने वाली टीम की पीठ थपथपायी।