पासी के गृह प्रवेश ने बढ़ाई सियासी हलचल

0

हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर टिकट की दौड़ में लगे भाजपा नेताओं ने अब हल्द्वानी में पैर जमाने शुरू कर दिए हैं। इसी उद्देश्य से भाजपा नेता पूर्व सांसद बलराज पासी ने नैनीताल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर हल्द्वानी में आवास ले लिया है। उन्होंने अंबिका विहार नैनीताल रोड पर अपना आवास लेकर बीते दिवस पूर्ण विधि विधान के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम रखा। जिसमें सैकड़ों लोगों ने पहुंच कर उन्हें बधाई दी। उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री कैबिनेट की देहरादून में बैठक में जाने के बाद चॉपर से देहरादून से पंतनगर पहुंचे और वहां से तुरंत पासी के आवास पहुंच कर उन्हें गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी। रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी अपने दल-बल के साथ हल्द्वानी पहुंचे। यहां उन्होंने बलराज पासी को बधाई देते हुए गुलदस्ते भेंट किए। उन्होंने कहा कि पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर वह पूरी मेहनत के साथ रुद्रपुर विधानसभा से कम से कम 50 हजार वोटों से बढ़त दिलाएंगे। श्री ठुकराल का कहना था कि 14 विधानसभाओं में सबसे ज्यादा वोटों की बढ़त उनकी विधानसभा से ही सांसद प्रत्याशी बलराज पासी को मिलेगी। इस अवसर पर कालाढूंगी विधायक व पूर्व मंत्री बंशीधर भगत ने भी बलराज पासी के आवास पहुंच कर उन्हें बधाई दी। लालकुआं विधायक नवीन दुम्का ने भी उन्हें बधाई दी। इस दौरान वह दो घंटे उनके आवास पर रहे। वहीं दूसरी ओर पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पूरन चंद्र शर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बची सिंह रावत ने भी उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर श्री पासी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। मूलरूप से बाजपुर निवासी बलराज पासी का लम्बा राजनैतिक कैरियर रहा है। वर्ष 1991में नैनीताल लोकसभा सीट से वह चुनाव लड़े थे और उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता नारायण दत्त तिवारी को शिकस्त दी थी। वह शिकस्त नारायण दत्त तिवारी ताउम्र नहीं भूल पाये क्योंकि उस समय कयास लगाये जा रहे थे कि नारायण दत्त तिवारी प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं। क्योंकि उस समय कांग्रेस पार्टी मे श्री तिवारी के कद के गिनेचुने ही नेता थे। जब श्री पासी लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में पहुंचे तो वह सबसे युवा सांसद थे। हालांकि उसके बाद श्री पासी चुनाव नहीं जीते लेकिन भाजपा संगठन और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में उनकी गहरी पैठ है और अब 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि संभवतः नैनीताल उधमसिंहनगर लोकसभा सीट से एक बार फिर श्री पासी अपनी ताल ठोक सकते हैं। उधमसिंहनगर जनपद में उनके कार्यकर्ताओं की लम्बी फेहरिस्त है। ऐसे में श्री पासी ने हल्द्वानी में अपना निवास बनाया है। जिससे प्रतीत होता है कि वह तराई के साथ साथ पहाड़ में भी अपना जनाधार बढ़ाना चाहते हैं और जिस प्रकार से श्री पासी का राजनैतिक कैरियर जुझारू और कर्मठता का प्रतीक रहा है ऐसे में संभावना है कि इस बार वह टिकट के प्रबल दावेदार हैं। उनके गृह प्रवेश पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी, सुरेंद्र भूटियानी, अजय राजौर, जेल सुपरिटेंडेंट मनोज आर्या, लाखन निगल्टिया, चंदन बिष्ट, विजय मनराल, तरूण बंसल, साकेत अग्रवाल, महेंद्र अधिकारी, मंजू वार्ष्णेय, मीना जग्गी, शांति भट्ट, परमजीत सिंह संटी, योगेश शर्मा, प्रदीप सब्बरवाल, नरेंद्र भूटियानी, इंद्र भूटियानी, मन्नू भूटियानी, पंकज जायसवाल, विजय पाल, रमेश पाल, पंकज कपूर, लीला कांडपाल, वेद ठुकराल, अनिल कपूर डब्बू, सुशील अग्रवाल पप्पी,शिव अरोरा, वेद ठुकराल, घनश्याम श्यामपुरिया, राधेश शर्मा,गोपी सागर, राज कोली,तरुण दत्ता,विवेक सक्सेना, विजय फुटेला, राम प्रकाश गुप्ता,हेमंत बगडवाल,हुकुम सिंह कुँवर,सुनील यादव,राम किशन कोली, बिटटू शर्मा,महेन्द्री शर्मा,ममता राठौर, पंकज जोशी सहित अनेकों लोग मौजूद थे। पत्रकारों ने भी श्री पासी को बधाई दी। देवभूमि सामाजिक मंच के संस्थापक पंकज वार्ष्णेय ने भी उनके आवास पहुंच कर उन्हें बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.