शहीद हमीर पोखरियाल और मनंदीप की अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

0

देहरादून/ ऋषिकेश/ कोटद्वार। जम्मू कश्मीर में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुए ऋषिकेश के हमीर पोखरियाल और कोटद्वार के मंदीप की अंतिम यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। हजारों लोगों ने शहीदों को नम आंखों से विदाई दी गई। सैन्य सम्मान के साथ शहीदों का अंतिम संस्कार किया गया। ऋषिकेश में शहीद हमीर पोखरियाल की अंतिम यात्रा उनके निवास गुमानीवाला से शुरू हो कर पूर्णानंद घाट के लिए निकली। शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े हैं। शहीद की अंतिम यात्रा के साथ देशभक्ति के तराने भी गूंज रहे हैं। हाथों में तिरंगा लिए लोग शहीद हमीरपुर हरियाल अमर रहे, भारत माता की जय, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लोगों की जुबां पर हैं। जहां जहां से शहीद की अंतिम यात्रा गुजर रही है वहां वहां व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद किए हुए हैं। व्यापारिक संगठनों व सामाजिक संगठनों ने विभिन्न स्थानों पर शहीद की अंतिम यात्रा के सम्मान में पुष्प वर्षा का कार्यक्रम आयोजित किया है। शहीद हमीर पोखरियाल को मुनि की रेती पूर्णानंद घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने नम आंखों से शहीद हमीर पोखरियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ब्रिगेडियर वीएम चैधरी, कर्नल सामंता, 11वीं गढ़वाल राइफल के कैप्टन सिद्धार्थ सिन्हा, नायब सूबेदार रतन, मेजर राहुल मिश्रा आदि ने उन्हें पुष्पचक्र अर्पित किया। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, पूर्व काबीना मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण आदि ने भी शहीद को पुष्पचक्र अर्पित किया। इधर उत्तरी-कश्मीर में बांदीपुर के गुरेज सेक्टर में आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद मनदीप रावत का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकॉप्टर से बुधवार शाम कोटद्वार पहुंच गया। मनदीप के शव को अंतिम दर्शन के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय में रखा गया है, जहां से आज सुबह उनकी पार्थिव देह को शिवपुर स्थित उनके आवास में ले जाया गया। इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई । बुधवार शाम करीब छह बजे शहीद मनदीप के पार्थिव शरीर को विमान से जौलीग्रांट हवाई अड्डे में लाया गया, जहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से पार्थिव देह को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के कौड़िया स्थित विक्टोरिया क्रास विजेता गबर सिंह कैंप में लाया गया। जैसे ही पार्थिव देह लेकर सेना का विशेष वाहन कैंप से बाहर निकला, भारी तादाद में बाइकों पर सवार युवाओं का काफिला भी इस यात्रा में शामिल हो गया। शहीद मनदीप रावत का अन्तिम संस्कार आज मुक्तिधाम में किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.