रूद्रपुर में भी अनिवार्य होगा डबल सवारी को हेलमेट..

डबल हेलमेट के लिए निकाली जागरूकता रैली

0

रुद्रपुर,9 अगस्त। उच्च न्यायालय के निर्देशों के पश्चात एसएसपी सदानंद दाते के निर्देश के बाद आज इंदिरा चौक स्थित यातायात कार्यालय से पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी जिसका शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक यातायात कमलेश उपाध्याय ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि जागरूकता रैली का उददेश्य दोपहिया वाहनों में दोनों सवारियों को हेलमेट पहनना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करने, तेज रफ्रतार बाइक न चलाने, शराब पीकर बाइक न चलाने, ओवरलोड व तीन सवारी आदि विषय में भी आम जनता को जागरूक किया जा रहा है। रैली इंदिरा चौक से डीडी चौक होते हुए परशुराम चौक, सिडकुल चौक होते हुए वापस डीडी चौक से काशीपुर बाईपास, मुख्य बाजार, गाबा चौक होते हुए इंदिरा चौक पहुंची। रैली में यातायात निरीक्षक मनीष शर्मा, सीपीयू प्रभारी हिमांशु पंत, एसआई अनीता गैरोला, एसआई मंगल सिंह, हयात सिंह, दान सिंह, श्यामपाल, कां- हरीशलाल, सुरेश नािा, गणेश नाथ, नारायण दास, गणेश गिरी, नीरज जोशी, सीएस बोनाल, विजय सिंह, प्रकाश चंद, विजय बोरा, एसएल कन्याल, भूपेंद्र कन्याल व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.