लाखों कीमत के चोरी के तिरपाल समेत दो दबोचे
रुद्रपुर।मुखबिर की सूचना पर गतरात्रि पुलिस टीम ने बीते दिनों फौजी मटकोटा स्थित फैक्ट्री से चोरी किये गये लाखों की कीमत के तिरपाल समेत दो शातिर चोरों को गिरफ्रतार कर लिया। जानकारी के अनुसार टाइम टाको प्लास्ट लिमिटेड फौजी मटकोटा के एचआर आदर्श कालोनी निवासी कुंदन सिंह बिष्ट पुत्र श्रीराम ने दर्ज रपट में कहा था कि फैक्ट्री से बीते दिनों फौजीमटकोटा निवासी राजेश चंदोला पुत्र भुवन चंदोला व गौरीगंज अमेठी उत्तर प्रदेश निवासी विपिन पुत्र सुरेंद्र बहादुर ने फैक्ट्री से लाखों की कीमत का तिरपाल चोरी किया है। मामले पर कार्रवाई करते हुए एसएसआई कमलेश भट्ट की अगुवाई में एसआई मुकेश मिश्रा, कां- सूर्य प्रकाश, रमेश चंद, आनंद सिंह व रमेश सिंह अभियुक्तों को दबोचने की कार्रवाई में जुट गये। गतरात्रि पुलिस टीम फौजी मटकोटा में गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी भुवन चंदोला के मकान के पास गन्ने के खेत में पहुंचे जहां फैक्ट्री से चोरी किये गये लाखों की कीमत के तिरपाल छिपाकर रखे गये थे। पुलिस ने गांव के निवासी आरोपी राजेश चंदोला को दबोच लिया और उससे पूछताछ करने के पश्चात पुलिस ने आरोपी विपिन को भी धर दबोचा। पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने फैक्ट्री से तिरपाल चोरी करने की बात स्वीकार की। कोतवाल कैलाश भट्ट ने मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की पीठ थपथपाई।