सीएम ने किया डोईवाला के विभिन्न आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
देहरादून। राजधानी दून में पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से जन जीवन बेहाल हो गया है जिससे लोगों की आफत और बढ़ गई है। दून की रिस्पना, बिंदाल व सौंग नदी के किनारे लगातार कटाव होने से आसपास रहने वाले लोग रतजगा करने को मजबूर है। इधर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अधिकारियों के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के विभिन्न आपदा से प्रभावित क्षेत्रें का दौरा किया। मुख्यमंत्री ने डोईवाला और भागपुर के बीच क्षतिग्रस्त पुलों को निरीक्षण किया। सीएम ने वहां मौजूद अधिकारियों को पुलों की मरम्मत करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को आपदा से प्रभावित लोगों के लिये राहत और बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिये। मानसून की बारिश से पहाड़ी क्षेत्रें के साथ ही दून के कई मैदानी इलाके जलमग्न हो गये हैं। सड़कों पर बाड़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रिस्पना, बिंदाल व सौंग नदी के किनारे लगातार कटाव होने से आसपास रहने वाले लोग रतजगा करने को मजबूर है। जगह-जगह जलभराव होने व नदी किनारे पुस्ते ढहने से लोगों की जान सांसत में फंसी रही। रायवाला के गौहरी माफी में सौंग नदी के रूख बदलने से चार सौ परिवार मुसीबत में फंसे हुए हैं। ऋषिकेश व हरिद्वार में भी गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के आसपास बह रहा है। दोपहर बाद बारिश की बौछार थमने से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली है। शाम को रिमझिम मेघ बरसने का सिलसिला फि़र शुरू हो गया। अगले एक-दो दिन भी आसमान से बरस रहे आफत के मेघ से राहत मिलने की संभावना कम है।