श्रमिक संयुक्त मोर्चा का धरना जारी

0

रुद्रपुर। ईएसआईसी से सम्बन्धित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रमिक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में विभिन्न फैक्ट्रियों के श्रमिकों ने अम्बेडकर पार्क परिसर में आज छठे दिन भी अपना धरना जारी रखा। आज धरने पर दिनेश तिवारी, गणेश मेहरा, वीरेंद्र पटेल, बलजीत सिंह व प्रदीप कुमार बैठे। उन्होंने कहा कि उद्योगों में कार्य के दौरान श्रमिकों को चोट आती है अथवा वे गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं जिन्हे समय पर उचित उपचार नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी की डिस्पेंसरियों में समस्त रोगों की दवाएं उपलब्ध नहीं हैं। साथ ही चिकित्सकों के भी कई पद रिक्त बने हुए हैं जिस कारण घायल श्रमिकों को उपचार में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि ईएसआईसी में जमा उपचार बिलों का भुगतान भी समय से नहीं होता। उन्होंने कहा कि 15 सूत्रीय मांगों को लेकर वह निरन्तर धरना दे रहे हैं लेकिन कोई भी प्रशासनिक अथवा विभागीय अधिकारी उनकी मांगों का समाधान नहीं कर रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.