रोडवेज कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू, यात्री हलकान

0

रुद्रपुर,7 अगस्त। आठ सूत्रीय मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय आहवान पर आज से प्रदेश के परिषद से जुड़े समस्त रोडवेज कर्मियों ने अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया जिससे परिवहन निगम की व्यवस्थाएं काफी प्रभावित हुईं और यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। यहां रोडवेज डिपो में भी परिषद से जुड़े समस्त रोडवेज कर्मियों ने आज से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने कार्यशालापरिसर में अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पिछले काफी समय से आंदोलित हैं लेकिन शासन प्रशासन उनकी मांगों का समाधान नहीं कर रहा। गत दिवस राजधानी में हुई वार्ता भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों को प्रत्येक माह की 7 तारीख तक वेतन दिया जाये, बाहरी स्रोतों से शामिल कर्मियों को 18हजार रूपए वेतन दिया जाये, निगम में कार्य कर रहे एवं सेवानिवृत कर्मचारियों के समस्त देयकों का शीघ्र भुगतान किया जाये, कार्यशाला में आवश्यक कलपुर्जों की तुरन्त आपूर्ति की जाये, सरकार द्वारा निगम में संचालित की जा रही निशुल्क कल्याण योजनाओं का शासन से भुगतान किया जाये, इसके अतिरिक्त विभागीय कार्यों के लिए भी सरकार आर्थिक मदद दे। उनका कहना था कि निगम में नियमित एवं संविदा कर्मियों की भर्ती प्रारम्भ की जाये। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं बेमियादी कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। इस दौरान दयाशंकर सैनी, चरनजीत सिंह, रविन्द्र सिंह, चुन्नू अंसारी, रामाशंकर बाजपेयी, प्रमोद पांडे, शफाक हुसैन, चन्द्रशेखर, राजेश, कैलाश पांडे, राजवीर सिंह, महेश पांडे, पवन, दिनेश, सुनील रस्तोगी, मंजीत कौर, रियासत खां, भूप सिंह, गोविंद नाथ गोस्वामी, प्रसून भट्ट, अली हसन, जगदम्बा सरन, अमरीक सिंह व लोकेंद्र सिंह सहित तमाम रोडवेजकर्मी मौजूद थे। आज से कार्य बहिष्कार के चलते डिपो की अधिकांश बसें कार्यशाला में खड़ी रहीं जिस कारण यात्रियों को भारी परेशानियों से जूझना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.