लावारिस हालत में मिले मृतक की हुई शिनाख्त

0

काशीपुर। तीन दिन पूर्व नगर के राजकीय चिकित्सालय में उपचार के दौरान जिस युवक की मौत हुई थी उसकी आज शिनाख्त कर ली गई। मुरादाबाद से आए परिजनों ने उसकी पहचान मधुर वर्मा नहीं बल्कि मधुर कक्कड़ के रूप में की। पुलिस ने आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से गोविंद नगर थाना कटघर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी मधुर कक्कड़ ;38 वर्षद्ध पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल कक्कड़ ने वर्ष 2010 में वैचारिक मतभेद के चलते घर छोड़ दिया और यहां काशीपुर में आलू फार्म स्थित ससुराल आकर रहने लगा। मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों ने बताया कि लगभग 10 वर्ष पूर्व मृतक मधुर कक्कड़ के बिगड़े बोल के कारण परिजनों ने उसे अपनों से अलग कर दिया। इसके बाद से वह ससुराल में रहा करता था। उसके 5 वर्ष की पुत्री है। ज्ञातव्य है कि 3 दिन पूर्व टांडा उज्जैन पुलिस चैकी क्षेत्र स्थित रेलवे क्राॅसिंग के समीप लावारिस हालत में एक युवक के पड़े होने की सूचना 108 एंबुलेंस को मिली। सूचना मिलते ही 108 कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर अनकाॅन्शियस हालत में पढ़े युवक को मौके से उठाकर उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां इसी दिन शाम लगभग 6ः30 बजे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने मृतक की शिनाख्त के तमाम प्रयास किए लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। आज मुरादाबाद से यहां काशीपुर आए परिजनों ने मृतक की शिनाख्त मधुर कक्कड़ के रूप में की। मृतक अपने पीछे पत्नी हैप्पी समेत पांच वर्षीया पुत्री व परिजनों को रोता भी बिलखता छोड़ गया। बताया गया कि मृतक की पत्नी सिलाई कर परिवार का भरण पोषण करती है।
फैक्ट्री में हैल्पर की संदिग्ध मौत
काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में डड्ढूटी के दौरान हेल्पर की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। चर्चा है कि हादसा हृदय गति रुकने के कारण घटित हुआ। पुलिस ने आज मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से बढ़ापुर तहसील नगीना जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी दीपक कुमार शुक्ला 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शांति प्रकाश शुक्ला यहां हिम्मतपुर में रहकर बाजपुर रोड स्थित एक फैक्ट्री में पिछले लगभग 2 वर्षों से बतौर हेल्पर नौकरी किया करता था। बताते हैं कि गत सोमवार की शाम लगभग 4 बजे डड्ढूटी के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल लाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के एक 12 वर्ष का पुत्र आर्यन तथा 5 वर्ष की पुत्री रिया है। अकस्मात घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.