अतिक्रमण के खिलाफ सख्त हुआ नगर पालिका प्रशासन

0

गदरपुर। नगर के मुख्य बाजार के दोनों और नाली के बाहर किए गए अतिक्रमण को हटाने को लेकर पालिका प्रशासन की टीम ने जोरों शोरों के साथ अभियान चलाया, जिससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानदारों के अड़ियल रवैए को देखते हुए पालिका प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए नाली के ऊपर रखे हुए सामान को जब्त कर लिया। सोमवार को दर्जनों की तादात में सफाई कर्मी अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह की अगुवाई में मुख्य बाजार के दोनों ओर नाली के ऊपर सामान रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए नजर आए। बता दें कि कुछ दिनों पूर्व पालिका प्रशासन द्वारा नाली के ऊपर सामान लगाने वाले दुकानदारों से खुद अतिक्रमण हटाने को लेकर मुनादी कराई गई थी, लेकिन दुकानदारों द्वारा अडियल रवैया अपनाते हुए मुख्य मार्ग के दोनों और नाली के ऊपर रोजाना सामान को लगाते रहे। जिससे रोजाना नगर में घंटो घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा जाम के कारण ही ना जाने कितने दुर्घटनाएं घटित हो चुकी हैं, फिर भी दुकानदार सामान नाली के ऊपर पर रखने से बाज नहीं आ रहे थे। जिसे देखते हुए पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख अपनाया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह खुद सफाई कर्मियों के साथ सड़कों पर उतरे और पालिका प्रशासन द्वारा दुकानदारों को दिए गए मौके को नजर अंदाज करने वाले दुकानदारों पर गाज बनकर गिरे। सफाई कर्मियों द्वारा मुख्य बाजार, सकैनिया मोड़ एवं गूलरभोज रोड सहित अन्य स्थानों पर अवैध तरीके से नाली के ऊपर लगाए गए सामान को जब्त कर लिया गया। पालिका प्रशासन की सख्ती को देखते हुए कई दुकानदारों ने नाली के ऊपर से खुद ही सामान हटाना शुरू कर दिया। अधिशासी अधिकारी हरि चरण सिंह ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान एसपी गुप्ता, सीताराम चैहान, जुगल किशोर गुप्ता, राजेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, नन्हे लाल, विक्रम, शिवा, उमेश, राहुल कुमार, रंजीत, अजय, बंटी, राजू, छोटेलाल भारती, सुदेश कुमार एवं दीपक कुमार आदि कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.