श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी पर गिरी गाज

0

देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि टिहरी के कुलसचिव की पद से छुट्टी कर दी गई है। कुलपति डाक्टर पीपी ध्यानी ने कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी को उनके पद से हटा दिया और इसकी सूचना पत्रा के माध्यम से प्रमुख सचिव को भेजी। इससे हड़कंप मच गया है।बता दें किकुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी पर अनियमितताओं के आरोप लगाए गए हैं। जानकारी मिली है कि कुलसचिव से कुलपति ने कुछ दिन पहले स्पष्टीकरण माँगा गया था लेकिन उन्होंने इसको गंभीरता से नहीं लिया। कुलसचिव ने स्पष्टिकरण का न कोई जवाब दिया और न विवि आए जिसके बाद उनकी पद से छुट्टी करने का आदेश कुलपति ने जारी किया और शासन को इसकी सूचना पत्रा लिखकर दे दी है। बता दें श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी के लिए विवि के कुलपति के आदेश भी कोई मायने नहीं रखते। कुलपति ने कुलसचिव के अडियल रवैये को देखते हुए सोमवार से उनके सभी सरकारी कार्याे पर रोक लगाने और उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने के निर्देश जारी किए। श्रीदेव सुमन विवि के कुलसचिव सुधीर बुड़ाकोटी की कार्यशैली लगातार विवादों में रहती है। तीन दिसंबर से कुलसचिव विवि मुख्यालय में नहीं हैं। इसकी सूचना न तो कुलपति को दी गई और न ही उन्होंने कुलपति के स्पष्टीकरण तलब करने पर उसका जवाब दिया। 10 दिसंबर को कुलसचिव ने अपने सरकारी वाहन को तो विवि मुख्यालय भेज दिया, लेकिन खुद नहीं आए। मामले में कुलपति ने नौ दिसंबर को कुलसचिव की लापर वाह कार्यशैली के संबंध में शासन और राजभवन को पत्रा भेजा था। सोमवार को भी कुलसचिव के कोई संपर्क न करने पर कुलपति ने उनके सभी सरकारी कार्याे पर रोक लगाने के निर्देश जारी कर दिए। वहीं उनकी अनुपस्थिति दर्ज करने का पत्रा भी जारी कर दिया। कुलपति डाॅ. पीपी ध्यानी ने बताया कि सुधीर बुड़ाकोटी की ओर से कुलसचिव के तौर पर किए जाने वाले सभी सरकारी कार्याे पर रोक लगा दी गई है। इसकी सूचना शासन को भी दी जा रही है।विवि में कुलसचिव की अनुपस्थिति के चलते परीक्षा से संबंधित और वित्तीय कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विवि के सहायक रजिस्ट्रार दिनेश चंद्रा ही सभी कामों को निपटा रहे हैं। विवि में चल रही यह अव्यवस्था अगर ज्यादा दिन रहती है तो आने वाले परीक्षा कार्य भी प्रभावित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.