एनएच घोटाला..दो आईएएस अधिकारियों से एसआईटी करेगी पूछताछ
रूद्रपुर,7अगस्त। एनएच 74 घोटाले में आर्बिट्रेटरों की भूमिका पर सवाल खड़ा होने के बाद अब शासन भी गंभीर हो गया है। शासन को रिपोर्ट मिलने के बाद अब शासन ने एसआईटी को आदेश दे दिये हैं कि वह इस घोटाले में जिन दो आईएएस अधिकारियों के नाम आये हैं उनसे अब एसआईटी ही पूछताछ करेगी। यदि पूछताछ में दोनों आईएएस अधिकारी यहां नहीं आते तो एसआईटी देहरादून जाकर उनसे पूछताछ करेगी। सूत्रें के मुताबिक जनपद उधमसिंहनगर में बतौर डीएम तैनात रहे डा- पंकज पांडे और चन्द्रेश यादव की ओर से की गयी आर्बिट्रेशन की प्रक्रिया में अनियमितता की बात एसआईटी रिपोर्ट में सामने आयी है। एनएच 74 घोटाले में अफसर, किसान और दलालों ने ही वारे न्यारे नहीं किये बल्कि तमाम सफेदपोश नेता भी इसमें लिप्त माने जा रहे हैं। सूत्रें की मानें तो उनके खातों में रूपयों का लेनदेन हुआ है और अधिकारियों तथा उनकी बातचीत की रिकार्डिंग भी मौजूद है और एसआईटी के पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ऐसे में अब एसआईटी टीम जल्द ही आईएएस अधिकारी पंकज पांडे और चन्द्रेश यादव से पूछताछ करेगी और यदि उनकी पूछताछ के बाद सबूत सामने आ गये तो प्रदेश की राजनीति में भी उठापटक हो सकती है।