रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा घर में घुसकर महिला पर हमला किया गया और उसके साथ अभद्रता भी की। दर्ज रपट में महिला का कहना है कि गत 20जुलाई की प्रातः मोहल्ले के ही अंकित व अंकुर पुत्रगण राजेश अपने कुछ अन्य साथियों के साथ एकराय होकर उसके घर में आ गये और गाली गलौच करने लगे। जब इसका विरोध किया तो अंकित ने उसके सिर पर डंडा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके पश्चात वह फर्श पर आ गिरी। आरोप है कि अंकुर व उसके साथ आये अन्य साथियों ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और कपड़े फाड़ अश्लील हरकतें करने लगे। शोर मचाने पर आसपास के लोगों के आ जाने पर उक्त सभी हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निरंकारी सत्संग भवन के चौकीदार पर हमला
रुद्रपुर,6 अगस्त। गत प्रातः नैनीताल मार्ग पर स्थित निरंकारी सत्संग भवन में कुछ युवकों ने चौकीदार पर हमला कर भवन में लगा सीसी टीवी कैमरा तोड़ दिया और धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है। एलायंस किंगस्टन कालोनी काशीपुर रोड निवासी सुरेंद्र चावला पुत्र कुंदनलाल ने बताया कि 5 अगस्त की प्रातः सत्संग भवन का चौकीदार फाजलपुर महरौला निवासी हरेंद्र पुत्र रमाकांत पंवार भवन में मौजूद था। इसी दौरान कुछ युवक प्रातः 6बजे सत्संग भवन आ पहुंचे और उन्होंने चौकीदार हरेंद्र से मारपीट शुरू कर दी और उस पर लाठी डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि हमलावर युवकों ने सत्संग भवन में लगे सीसी टीवी कैमरे तोड़ दिये और तार भी काट दी जिसके पश्चात हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गये। घायल हरेंद्र का चिकित्सालय में उपचार कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अन्य घटनाओं में ट्रांजिट कैंप निवासी सुंदरपाल पुत्र प्रकाश, रोहित पुत्र हर्षित, नरवीर सिंह पुत्र नन्हें, भदईपुरा निवासी वीरेंद्र सिंह पुत्र जितेंद्र सिंह, सिडकुल फैक्ट्री श्रमिक विकास पुत्र प्रेम सिंह, नई बस्ती खेड़ा निवासी राजेश पुत्र बच्चू यादव भी घायल हुए। सभी का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार किया गया।