एलायंस कालोनी में बाढ़ जैसे हालात,घरों में भी घुसा पानी
रूद्रपुर। शहर की सबसे महंगी पॉश कालोनी मानी जाने वाली एलायंस कालोनी में नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। वीआई कालोनियों में शुमार इस कालोनी में जलभराव से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आलम यह है कि निकासी नहीं होने से सड़कें तलैया बन चुकी हैं और घरों में भी पानी घुस गया है। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। जानकारी के मुताबिक काशीपुर रोड स्थित एलायंस कालोनी को शहर की सबसे महंगी कालोनियों में गिना जाता है। कालोनी का जब निर्माण हुआ था तो इसे बनाने वाले बिल्डरों ने कालोनी में हरियाली के साथ साथ सफाई व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और खासकर जल निकासी व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दावे किये थे लेकिन आज ये दावे खोले साबित हो रहे हैं। थोड़ी सी बरसात में भी कालोनी की सड़कों पर जलभराव होना आम बात है। दो दिनों तक लगातार हुई बारिश के बाद तो कालोनी में जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है। नाले नालियां चोक होने से मुख्य सड़कों ने तलैया का रूप ले लिया है। जल निकासी नहीं होने से कई घरों में भी पानी घुस गया है। जल निकासी को लेकर कालोनी की सोसायटी के प्रयास भी बेअसर साबित हो रहे हैं। जलभराव के कारण लोगों का घरों से निकलना भी दूभर हो गया है। पानी से लबालब सड़कों पर वाहन चलाना भी मुश्किल हो गया है। पानी के बीच में जहां तहां कई वाहन फंसे हैं कुछ वाहन तो इंजन में पानी घुसने से खराब भी हो चुके हैं। जल भराव के इन हालातों को लेकर कालोनी के लोगों में भारी रोष व्याप्त है।