महाविद्यालय में की तालाबंदी

0

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान 40 प्रतिशत से कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश न देने से भड़के छात्रें ने आज महाविद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर जमकर हंगामा काटा और महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर दी। जानकारी मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रें को समझाबुझाकर ताला खुलवाया। इससे पूर्व महाविद्यालय के तमाम छात्र जब कालेज पहुंचे तो उन्हें अवगत कराया गया कि 40प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है जिससे छात्र नेता बौखला गये। उन्होंने गहरा रोष जाहिर करते हुए महा विद्यालय परिसर में प्रदर्शन कर हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि इस संदर्भ में पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया था। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया था लेकिन महाविद्यालय में 40प्रतिशत से कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा। रोषित छात्रें ने महाविद्वालय केट पर तालाबंदी कर दी जिससे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं पठन पाठन का कार्य भी बाधित रहा। जानकारी मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने काफी देर तक छात्रें से वार्ता कर बमुश्किल ताले खुलवाये। साथ ही चेतावनी दी कि जो छात्र नियमों के विरूद्ध कार्य करेगा उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान अंगरेज सिंह, नवनीत सिंह, सौरभ, आशू, सचिन, विजेंद्र, नकुल, रामप्रकाश, अमरीक सिंह, संजीव गुप्ता, केवल, शशांक, संदीप, अमित व साजिद आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.