बस में आठ ग्रेनेड के साथ पकड़ा आतंकी

0

जम्मू। जम्मू में पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर शीतकालीन राजधानी को धमाकों से दहलाने की आतंकवादी साजिश को विफल करते हुए एक आतंकवादी को गिरफ्रतार किया और उसके पास से आठ हथगोले बरामद किए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने कल देर रात यहां गांधी नगर इलाके में एक बस को रोका और कश्मीर के एक युवक को गिरफ्रतार किया जिसके पास आठ हथगोले थे। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी की पहचान दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में अवंतीपुरा निवासी अरफान वानी के रूप में हुई है। उसके पास से आठ हथगोले और 60 हजार रुपये नकद बरामद हुए हैं। बता दें जिस बस से युवक को गिरफ्रतार किया गया है वह दिल्ली के लिए जा रही थी। ऐसी खुफिया सूचना है कि लश्कर-ए- तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के कश्मीरी आतंकवादियों की 15 अगस्त को जम्मू तथा नई दिल्ली में आतंकवादी हमले करने की योजना है। इस सूचना के मिलने के बाद पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती भी की गई है। ताकि किसी भी तरह के हमलों और आतंकियों की घुसपैठ पर नजर रखी जा सके। वहीं जम्मू में आतंकी के मिलने के बाद से आस-पास के इलाकों में लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि खूफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने गांधीनगर इलाके से एक कश्मीरी युवक को गिरफ्रतार किया है। युवक की पहचान अरफान वानी के रूप में की गई है। अरफान के पास से 8 हथगोले और 60 हजार रुपये बरामद किये गए हैं। वहीं अरफान की गिरफ्रतारी के बाद जम्मू में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आतंकवादी से उसकी योजना और शहर में तथा शहर से बाहर उसके संपर्कों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.