हजारों नौनिहालों ने पी दो बूंद जिंदगी की
रूद्रपुर। राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के शुभारंभ आवसर पर आज जनपद में हजारों नौनिहालों ने पोलियो खुराक की दो बूंद पीकर अपने जीवन को सुरक्षित किया। जिला चिकित्सालय में विधायक राजकुमार ठुकराल ने पांच वर्ष आयु से कम वर्ष के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी देश से पोलियो सहित अन्य सभी संक्रामक रोगों को समाप्त करने के लिये भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। जिसकी बदौलत देश में पालियो लगभग समाप्ति की ओर है। उन्होंने कहा कि हर अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रखने के लिये पांच वर्ष आये से पूर्व उन्हें अनिवार्य रूप से नियमित पोलियो खुराक अवश्य पिलायें साथ ही समय समय पर बच्चों का टीकाकरण भी करें। अभियान को मॉडल अधिकारी डा- आरडी भट्ट ने बताया कि शहरी क्षेत्र में पांच वर्ष आयु तक के 38769 बच्चों को पल्स पोलियो खुराक पिलाने के लिये 147 बूथ, 30 बूथ सुपरवाइजर, 101 टीमें, 10 ट्राजिट टीम व एक मोबाइल टीम गठित की गई है। सीएमओ डा- शैलजा भट्ट ने बताया कि जनपद में 279547 बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। जिसके लिये 1295 बूथ स्थापित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि जो बच्चे आज किन्ही कारणों से पोलियो पीने से वंचित रह गये हैं गठित टीमें आगामी 11 अगस्त तक उन्हें घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायेंगी। इस कार्य में आंगनवाड़ी, आशा, एएनएम, चिकित्सा कर्मी आदि का भी सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर स्वास्थ्य निदेशक कुमाऊ डा- आरके पांडे, अपर जिलाअधिकारी जेसी कांडपाल, प्रमुख अधीक्षक डा- बीएस सामंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा- मनीष अग्रवाल, डा- सुरेश पपनेजा, डा- अजयवीर सिंह, डा- परासर, अतुल जोशी, अजय नारायण सिंह, दीपा जोशी, भैरव दत्त, चेत राम व सुभाष आदि लोग मौजूद थे।