एनएच घाटाले के अधिकारियों को भारत सरकार के केबिनेट मंत्री का संरक्षण
भाजपा सरकार पर पूर्व कैबिनेट मंत्री तिलक राज बेहड़ का बड़ा आरोप
रूद्रपुर। पूर्व मंत्री तिलक राज बेहड़ ने जारी बयान में कहा की जिस तरह से परत दर परत एन0एच 74 घोटाले का खुलासा हो रहा है, इस घोटालें में राज्य के अधिकारियों व सफेदपोशों की भूमिका तो उजागर हो ही रही है वहीं इस घोटालें में एन0एच0आई0 के अधिकारियों की सलिप्ता को भी नही नकारा जा सकता है। इन एन0एच0आई0 के अधिकारियों को भारत सरकार के एक केबिनेट मंत्री का संरक्षण है । जिसके चलते उनकों बचाने का प्रयास किया जा रहा है। श्री बेहड़ ने कहा कि इसलिये हमने इस बडे घोटाले की जांच सी0बी0आई0 से कराये जाने की बात कही थी। देश के पी0एम0 को राज्य के सी0एम0 को पत्र लिखकर धरने प्रदर्शन के माध्यम से सी0बी0आई0 जांच की मांग लगातार की जाती रही। जब अब एस0आई0टी0 द्वारा जांच सही दिशा में जा रही है उसपर सवाल उठाने का प्रश्न ही नही उठता फिर भी अगर सी0बी0आई0 जांच होती तो आज एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी व बडे-बडे सफेदपोश जिन्होंने उस समय खुलकर अधिकारियों से काम कराने के नाम पर दलाली ली आज वो सब जेलों में बंद होते। श्री बेहड़ ने कहा कि अब राज्य सरकार को देरी नही करनी चाहिये जिन-जिन नेताओं ने सरकार की आड़ में पार्टीयां बदलकर संरक्षण प्राप्त करने का काम किया है, मुख्यमंत्री को ऐसे सभी लोगो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही के निर्देश एस0आई0टी0 को देने चाहिये तभी दूध का दूध ओर पानी का पानी हो सकेगा। श्री बेहड़ ने कहा कि एन0एच0 74 के नाम पर नेताओं और अधिकारियों ने खुलकर लूट मचाई है आज अधिकारियो के खिलाफ तो कार्यवाही हो रही है पर संरक्षण देने वाले लोग जिन्होंने करोडो रूपये की संपत्ति अर्जित की है नोटबंदी के दौरान ऐसे लोगों ने उन करोडों रूपयों को किस तरह से ठिकाने लगाया है पूरे प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है। ऐसे सफेदपोश लोगो के खिलाफ भी कार्यवाही होनी चाहिये। श्री बेहड़ ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री गडकरी का वो पत्र जो उन्होने सी0एम0 उत्तराखण्ड को लिखा था के सी0बी0आई0 जांच ना हो आज वो समय नजदीक आ गया है उनके विभाग के कई अधिकारी भी इसमें शामिल है। उनके खिलाफ भी तत्काल कार्यवाही की जाये। श्री बेहड़ ने कहा कि जो जिला प्रशासन द्वारा आर्विट्रेशन के मामलों का निस्तारण किया गया जिसमें करोड़ों का घोटाला हुआ उन मामलों को लेकर एन0एच0ए0आई0 के अधिकारियों ने अपना पक्ष कोर्ट में नही रखा जिससे साफ जाहीर होता है के एन0एच0 74 घोटाले में एन0एच0ए0आई0 के अधिकारी भी शामिल हैं।