दुकान में आग से लाखों का सामान हुआ राख
रूद्रपुर। मध्य रात्रि किच्छा बाईपास मार्ग पर संजय नगर खेड़ा में बसंती मंदिर मैदान स्थित दुकान में लगी आग से लाखों रूपये कीमत का सामान जलकर राखा हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। प्रातः घटना की जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल व युवा कांग्रेस नेता सुशील गाबा ने घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निकांड पीड़ित दुकान स्वामी व उनके परिजनों से मिलकर घटना पर गहरा दुख जताया और मुख्यमंत्री के माध्यम से अधिकतम सहायता राशि उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला संजय नगर खेड़ा निवासी सुधांशु शील पुत्र बुद्धो
शील की मोहल्ले में बसंती मंदिर मैदान में बुद्धो दशकर्मा भंडार नाम से दुकान है। जहां वह कपड़े, कास्मेटिक व पूजा सामग्री आदि का सामान बेचते हैं। बताया जाता है कि रात दस बजे उन्होंने दुकान बंद की थी। मध्य रात्रि उन्हें फोन पर सूचना मिली कि दुकान से धुआं निकल रहा है। सूचना मिलते ही सूधांशु परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे। किसी तरह दुकान का शटर उठाया तो भीतर आग की तेज लपटें निकल रही थी। मामले की सूचना तुरंत दमकल कर्मियों को दी गई। सूचना मिलने के कुछ देर बाद दमकल वाहन मौके पर आ गये और काफी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था और लिंटर भीचटक गया है। सुधांशु ने बताया कि दुकान में रखो सारे कपड़े, कास्मेटिक सामान, पूजा सामग्री, फर्नीचर, पंखा, सीसीटीवी समेत सारा सामान जलकर राख हो गया। उसने अग्निकांड की इस घटना में लगभग 15 लाख का नुकसान होना बताया है। विधायक ठुकराल ने सुधांशु को भरोसा दिलाया कि वह मुख्यमंत्री के माध्यम से अधिकतम सहायता राशि उपलब्ध कराने का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने तहसीलदार से भी मौका मुआयना करने को कहा।