विवाह समारोह से लाखों की नगदी उड़ाने वाला दबोचा
हल्द्वानी,5 अगस्त। एक विवाह समारोह से लाखों की नगदी उड़ाने वाले शातिर चोर के गिरवा तक पुलिस का शिंकजा कस गया। हल्द्वानी पुलिस और एसओजी टीम एक शातिर को लाखों की नगदी के साथ मध्यप्रदेश से गिरफ्रतार कर लिया। जबकि उसके एक अन्य साथी व एक नाबालिग को पुलिस तलाश कर रही है। मामले का खुलासा आज एस एसपी जन्मेय खण्डूरी ने किया। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की मदद से पुलिस चोरो तक पहुंची। उन्होंने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की। एसएसपी खण्डूरी ने बताया कि 7 जुलाई को रामपुर रोड स्थित विंटेज गार्डन बैकट हॉल में अशोक अरोरा के परिवार एक विवाह समारोह था जहां अज्ञात लोग परिजनों द्वारा एकत्र किया गया लाखों की नगदी से भरा शगुन का बैग लेकर फरार हो गये थे। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। मामले का खुलासा करने के लिए एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव और सीओ दिनेश ढोंडियाल के नेतृत्व में हल्द्वानी पुलिस व एसओजी की टीमों गठित की गयी थी। पुलिस टीम ने सर्विलांस के आधार पर उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश में दबिश दी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टाटाडिया ढाकड पंचार मध्यप्रदेश निवासी निर्भय सिंह पुत्र पन्ना लाल मालवीय को धर दबोचा। उसके कब्जे से विवाह समारोह से उड़ाऐ 1-70 लाख रूपये और एक मोबाइल बरामद किया। जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह बड़े विवाह समारोह की रेकी करते है और नाबालिग बच्चे के जरिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है ताकि बच्चें पर कोई शक न कर सके। पकड़ने वाली पुलिस टीम में कोतवाल केआर पाण्डे, विजय मेहता, रमेश पन्त, सतेन्द्र गंगगोला, गिरीश भट्ट, गुणवन्त सिंह, विनोद कुमार, राजेश कुमार शामिल थे।