आबादी से दूर कू़डाघर स्थापित करने की मांग

0

हल्द्वानी,4 अगस्त। इंदिरानगर गौला बाईपास सड़क पर बन रहा कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट/कूड़ा घर आबादी से दूर कूड़ाघर स्थापित करने की मांग को लेकर दर्जनों लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। डीएम को दिये गये ज्ञापन में उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के आदेश पर कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का आदेश हुआ है।
शासन व वन विभाग की चार हेक्टेयर वन भूमि आबादी के पास है। इस समय पुराने ट्रचिंग ग्राउण्ड के समीप वन विभाग द्वारा आवंटित भूमि पर हल्द्वानी, भवाली, नैनीताल, भीमताल आदि जगह का कूड़ा डाला जा रहा है। शासन और वन विभाग ने जो भूमि चयनित की है वह आबादी के समीप है। जिसको लेकर लोगों में रोष है। आवंटित भूमि पर फेंके जा रहे कूड़े को लेकर बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। वहीं कूड़ा ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए इंदिरानगर से पानी की पाइप लाइन डाली जायेगी जहां पहले ही पानी का संकट है। उन्होंने मांग की कि दी गयी भूमि का आवंटन निरस्त कर चार हेक्टेयर जमीन इंदिरानगर,गौला गेट, रेलवे क्रासिंग के सामने चार किमी- अंदर वन भूमि पर बनायी जाये अन्यथा आंदोलन को बाध्य होंगे। ज्ञापन देने वालों में फईम जैबा सलमानी, शकील अहमद, सोनू, असलम, इलियास, अजीम, लक्की, सिमरन, महनाज, इकरा, आरिफ, अमित प्रकाश, सुरेंद्र, अम्बर, सुहेल अहमद, मजीब, वकील, शब्बीर, ताहिर, जाकिर, वसीम, मुन्ना सलमानी आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.