रिक्शा चालक की संदिग्ध मौत,निजी बस ने राहगीर को रौंदा

0

रुद्रपुर,4 अगस्त। गत सायं जगतपुरा निवासी एक रिक्शा चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। सूचना मिलने पर पुलिस ने आज प्रातः जिला चिकित्सालय पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार मूलरूप से ग्राम सियौर थाना शाही बरेली निवासी 40वर्षीय छोटेलाल पुत्र किशन लाल पिछले करीब 15वर्षों से मोहल्ला जगतपुरा में किरायेदार के रूप में रहकर रिक्शा चलाता था और वह अविवाहित है। बताया जाता है कि गत सायं वह रिक्शा में सामान लेकर गंगापुर मार्ग पर गया था जहां उसकी हालत अचानक तेजी से बिगड़ने लगी। सूचना मिलने पर उसके परिचित मौके पर आ गये और उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया। छोटेलाल ने जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के पश्चात मृतक छोटेलाल के परिचित जबरन शव को अपने साथ ले गये। इसकी जानकारी मिलने पर पुलिस ने मृतक के आवास पहुंचकर परिजनों को फटकार लगायी और शव वापस जिला चिकित्सालय पहुंचाया। आज शव का पंचनामा भरकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। चिकित्सकों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

निजी बस ने राहगीर को रौंदा,गंभीर

रुद्रपुर,4 अगस्त। आज प्रातः नगर निगम के समीप सब्जी मंडी के समक्ष तेज गति से जाती फैक्ट्री श्रमिकों से भरी निजी बस के अज्ञात चालक ने सड़क किनारे पैदल जा रहे मजदूर को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बस चालक वाहनसहित मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस की मदद से घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी मौके पर आ पहुंचे। जानकारी के अनुसार मोहल्ला खेड़ा निवासी नफीस पुत्र मुशर्रफ मजदूरी करता है। आज प्रातः वह अपने साथी मोहल्ले के ही निवासी हसन रजा पुत्र मेंहदीहसन के साथ पैदल मजदूरी के लिए घर से जा रहा था। जब वह सब्जी मंडी के समीप पहुंचा तो पीछे की ओर से  तेज गति से आ रही फैक्ट्री श्रमिकों से भरी बस के अज्ञात चालक ने नफीस को टक्कर मार दी जिससे नफीस को गंभीर चोटें आ गयीं। बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मौजूद लोगों ने पुलिस व एम्बुलेंस को दी। सूचना मिलने पर एम्बुलेंस के माध्यम से नफीस को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया।पुलिस फरार बस चालक की खोजबीन में जुटी है। वहीं अन्य घटनाओं में ग्राम अमरपुर निवासी गुरमेज कौर पुत्री फौजा सिंह व गोविंदनगर ट्रांजिट कैंप निवासी जितेंद्र पुत्र अमर सिंह घायल हुए। दोनों का जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार हुआ। वहीं एक अन्य  सड़क हादसे में द्वारिका नाथ मिश्रा आज प्रातः ड्यूटी पर जा रहा था कि अज्ञात वाहनने उसे टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया। उसे भी उपचार के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.