महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर सीएम से की मुलाकात

0

रूद्रपुर। रूद्रपुर महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृतव में छात्र नेताओं का एक प्रतिनिधि मण्डल आज देहरादून में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिला। उन्होंने मुख्यमंत्री से समस्याओं के निराकरण की मांग की। सीएम ने समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रूद्रपुर महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय परिसर में भूख हड़ताल शुरू की थी। जिस पर विधायक ठुकराल ने शासन स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करने और सीएम से वार्ता कराने का आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त कराई थी। आज विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में छात्र नेताओं के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से देहरादून में मुलाकात कर उन्हें महाविद्यालय से जुड़ी विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि रूद्रपुर महाविद्यालय में छात्र छात्रओं को बीएससी की शिक्षा ग्रहण करने के बाद एमएससी करने के लिए हल्द्वानी, देहरादून की ओर जाना पड़ता है। इसके चलते कई विद्यार्थी एमएससी करने से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में एमएएसी में जन्तु विज्ञान,वनस्पति विज्ञान, गणित व सांख्यिकी की कक्षाएं प्रारम्भ करने। एमए में योग की कक्षा शुरू करने, समस्त छात्र छात्रओं को महाविद्यालय में प्रवेश दिलाने और सेमेस्टर प्रणाली बंद की जाये। सहित अन्य मांगें उठाई। जिस पर सीएम ने मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया। छात्र संघ अध्यक्ष दिलजोत सिंह बाजवा, छात्र संघ सचिव सूर्यकान्त भंडारी, विधायक प्रिनिधि राजेश ग्रोवर,अटल सेना के जिला उपाध्यक्ष ललित सिंह बिष्ट, छात्र संघ के पूर्व उप सचिव राम प्रकाश यादव आदि लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.