आबकारी मंत्री के घर से एक किमी दूर…. अवैध गोदाम में पकड़ी शराब की हजारों पेटियां

0

हल्द्वानी। आबकारी मंत्री प्रकाश पंत के घर से करीब एक किमी दूरी पर ही तस्करों ने अवैध गोदाम बनाकर काला धंधा करने का दुस्साहस किया। पता चला है कि इस काले धंधे में लिप्त गिरोह का कई सफेदपोशों से संबंध है। इसी कारण उन्होंने दुस्साहस दिखाया। पता चला है कि कुछ पुलिस कर्मियों को इस धंधे की सूचना मिली थी लेकिन उन्होंने छापा मारने की हिम्मत नहीं जुटाई थी। चर्चा तो यह भी है कि अब देखना है कि तस्करों का नाम खुलेगा या नहीं। गौर हो कि शराब माफिया ने गौजाजाली में सेनेटरी गोदाम को शराब का गाेदाम बना दिया। शिकायत पर आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा तो अंग्रेजी और देशी शराब की करीब साढ़े पांच हजार पेटियां बरामद हुई। पकड़ी गई शराब की कीमत दो करोड़ 35 लाख रुपये आंकी जा रही है। टीम ने गोदाम से चौकीदार को हिरासत में ले लिया है। चर्चा है कि शराब के इस जखीरे और सप्लाई से जुड़ा व्यक्ति प्रदेश के एक कद्दावर नेता का खासमखास है। आबकारी विभाग के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि यह प्रदेश की सबसे बड़ी बरामदगी है। तस्करों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी पवन सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि बरेली रोड पर गौजाजाली स्थित सेनेटरी सामान के गोदाम में शराब छिपाकर रखी है और यहां से अलग-अलग इलाकों को सप्लाई होती है। आबकारी निरीक्षक महेंद्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में टीम ने गोदाम में छापा मारा तो गोदाम में मैकडावल की 2500 और देसी शराब की 3000 पेटियां मिली। गोदाम में सेनेटरी का सामान पड़ा मिला। टीम ने मौके से चौकीदार जवाहर को हिरासत में ले लिया। निरीक्षक महेंद्र बिष्ट ने बताया कि होलीग्राम देखने से पता चला है कि बरामद शराब एक साल पुरानी है।

सख्ती के बावजूद भी नहीं सुधर रहे शराब तस्कर
हल्द्वानी। पुलिस और आबकारी विभाग की सख्ती के बावजूद शराब तस्करों की चांदी आई हुई है। पुलिस तथा आबकारी विभाग द्वारा कई स्थानों पर छापा मारने तथा कई लोगों की गिरफ्रतारी के बावजूद शराब तस्कर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। और तो और कई बार पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब पीने वालों व पिलाने वालों के चालान करने पर भी वह सुधरने को तैयार नहीं हैं। शराब तस्करों का मानना है ढाई सौ रुपये के चालान से हमारा कुछ होने वाला नहीं है। जब हजार-पंद्रह सौ रुपये की हम पी सकते हैं तो इस चालान को भी झेल सकते हैं। और तो और ज्यादा से ज्यादा पुलिस हमें गिरफ्रतार करके अदालत में तो पेश करेगी जहां से हमें हाथोंहाथ जमानत मिल जाएगी। पुलिस द्वारा शराब तस्करों की गिरफ्रतारी व चालान के बावजूद मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के नाक के नीचे धड़ल्ले से ढाबों व होटलों द्वारा अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है। कई होटल, ढाबे मालिक अंग्रेजी शराब की दुकान से धड़ल्ले से पेटी ले जाकर लोगों को खुलेआम शराब पिला रहे हैं और वह अवैध रूप से बार चला रहे हैं। और तो और बताया जाता है कि इन होटल, ढाबे मालिकों के पास एकाध पेटी शराब आसानी से हासिल हो सकती है। इन लोगों के पास अवैध शराब होने के पीछे स्थानीय अंग्रेजी शराब के कई ठेकेदार शामिल हैं। जो इन ढाबों, होटलों में अंग्रेजी शराब की दुकान से सीधे शराब पहुंचा रहे हैं। जबकि कोई भी शराबी या व्यक्ति दो बोतल से अधिक शराब नहीं ले जा सकता। लेकिन ये होटल, ढाबा मालिक धड़ल्ले से पेटी ले जाते हैं। जो शहर में चर्चा का विषय है। इनके इस धंधे में कई पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। जो इन दुकानदारों से हफ्रता वसूली करके अपने जेबें गर्म करते हैं। बहरहाल अब देखना है कि पुलिस प्रशासन इन अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कितनी बार कार्रवाई करेगी और ठोस कार्रवाई कब करेगी।

शराब का अवैध गोदाम पकड़े जाने से उठे कई सवाल
हल्द्वानी। गौजाजाली में शराब का अवैध गोदाम पकड़े जाने से कई सवाल उठ रहे हैं। आबकारी विभाग के अधिकारियों का मानना है कि भारी मात्र में शराब निकाय चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए रखी गई है। शराब ठेकेदारों का मानना है कि शहर में शराब के कई और अवैध गोदाम हो सकते हैं क्योंकि तस्कर शराब की अवैध सप्लाई ढाबों और होटलों में कर रहे हैं। इसी कारण सरकारी दुकानों की बिक्री काफी प्रभावित हो गई है। मंगल पड़ाव और गौजाजाली में बरामद शराब के तस्कर अलग-अलग हैं। दोनों राजनेताओं के काफी करीबी हैं। दुकानदारों का मानना है कि निकाय चुनाव में शराब की सप्लाई करने के लिए तस्करों ने कई
गोदाम बनाए हैं। ये चुनाव के दौरान शराब बांटकर वोटरों को अपने पक्ष में करते हैं। पुलिस के छापे में भी रामपुर रोड और मुखानी से दो गोदाम का भंड़ाफोड़ हुआ था। दोनों स्थानों पर तस्करों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए शराब छिपाकर रखी थी।

गली-गली में शराब माफिया सक्रिय
हल्द्वानी। एक माह पहले पुलिस ने मंगलपड़ाव, मंडी, मुखानी में छापा मारकर लाखों की शराब बरामद की थी। कई लोगों को पकड़कर पुलिस ने चालान किए लेकिन फिर भी शराब की बिक्री बंद नहीं हुई है। लोगों का कहना है कि गली-गली में अवैध शराब बेचने वाले सक्रिय हैं। इनमें एक महिला भी शामिल है। एसएसपी का कहना है कि शराब बेचने वाले काफी लोगों को पुलिस ने पकड़ा है। बड़े तस्करों पर हाथ डालने के लिए आबकारी विभाग के साथ संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.