फुटेला अस्पताल में बेसिक लाइफ़ सपोर्ट कार्यशाला चार अगस्त को

0

रूद्रपुर। सड़क दुर्घटना के बाद कई बार थोड़ी सी सतर्कता से भी किसी व्यत्तिफ़ की जान बचाई जा सकती है। लेकिन आम तौर पर जानकारी के अभाव में ऐसा नहीं हो पाता। इसी को ध्यान में रऽते हुए शहर के प्रतिष्ठित फुटेला अस्पताल में लाईफ सपोर्ट कार्यशाला का आयोजन 4 अगस्त को किया जा रहा है। इस कार्यशाला में सीपीयू कर्मियों के साथ ही वाहन चालकों, एंबुलेंस कर्मियों को तत्कालिक चिकित्सा से सम्बंधित आवश्यक गुर सिऽाए जाएंगे। जानकारी देते हुए फुटेला अस्पताल के डा0 रवि फुटेला ने बताया कि पिछले कुछ समय से सड़क हादसों में लगातार बृद्धि हो रही है। इन हादसों में हो रही मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। सड़क हादसों में अकाल मौतों का ग्राफ बढ़ना चिंता का विषय है। इसके अलावा अन्य हादसों में भी कई बार जान माल का नुकसान हो जाता है। हादसों के बाद कई बार थोड़ी सी सतर्कता से किसी व्यत्तिफ़ की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग हादसों के शिकार लोगों को कोई मदद नहीं पहुंचा पाते हैं। ऐसी स्थिति में व्यत्तिफ़ की असमय मौत हो जाती है। इस गंभीर विषय को ध्यान में रऽते हुए फुटेला अस्पताल ने बेसिक ‘लाईफ सपोर्ट कार्यशाला’ आयोजित करने का निर्णय लिया है। डा0 फुटेला ने बताया कि वैसे तो हादसों के बाद जरूरी चिकित्सा के लिए हर किसी को जानकारी होनी चाहिए, लेकिन आम तौर पर हादसों के बाद सीपीयू कर्मी मौके पर पहुंचते हैं या फिर वाहन चालक और एम्बुलेंस कर्मी घायलों को मदद पहुंचा सकते हैं। इसी को देऽते हुए जीवन रक्षा सहायता कार्यशाला का आयोजन फुटेला अस्पताल में 4 अगस्त को देापहर 12 बजे से किया जाएगा। कार्यशाला में सीपीयू कर्मियों के साथ साथ एम्बुलेंस चालक व कर्मियों और स्वीमिंग पूल स्टाफ, लाईफ गार्ड्स आदि को हादसों के बाद दी जाने वाली तत्कालिक सहायता के सम्बंध में महत्वपूर्ण टेªनिंग दी जाएगी। इस कार्यशाला में ट्रेनिंग लेने वाले स्टाफ भविष्य में किसी व्यत्तिफ़ की जान बचाने में अपनी अहम भूमिका निभा सकेंगे। इस कार्यशाला में डा0 जितेन्द्र कुमार सिंह, डा0 मेघा, डा0 प्राची और डा0 जे- सिंह द्वारा जीवन रक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण गुर सिऽाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.