सितारगंज से रिजर्व बैंक पहुंचे नकली नोट

0

सितारगंज। आरबीआई कानपुर के पास पिछले वर्ष दिसंबर महीने में 37500 के नकली नोट पहुंचे। जिसके बाद जांच की गई। जिसमें नगर की स्टेट बैंक में यह नोट जमा हुये थे। जमा कराए गए नोटों में 25 नोट 1000 के व 25 नोट 500 के थे। स्टेट बैंक की स्थानीय शाखा में जमा नगदी को भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया को भेज दिया था। जिसके बाद आरबीआई ने भेजी गई करेंसी की जांच की। तब नकली नोट पकड़ में आ सके। जिसके बाद नकली नोट किस शाखा से आरबीआई को भेजे गए इसकी भी उन्होंने पुष्टि की। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दावा अनुभाग निर्गम विभाग के सत्य कुमार ने नकली नोट के मामले में मुकदमा दर्ज कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से पत्रचार किया। जिसमें उन्होंने बताया कि नकली नोट एसबीआई रुद्रपुर की तिजोरी से दिसंबर माह में प्राप्त हुए हैं। जो स्थानीय शाखा में जमा हुए थे। इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि नकली नोट के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.