सूबे के नये सूचना आयुक्तों को राज्यपाल ने दिलाई शपथ

0

देहरादून। सूबे में लंबे समय से रिक्त चल रहे राज्य सूचना आयुक्तों के पदों पर सरकार को अफसरों की तैनाती कराने में सफलता मिल गई है। आज राजभवन में आयोजित शपथ समारोह में राज्यपाल डा- के के पॉल ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों पूर्व आईएएस अधिकारी सीएस नपलच्याल और जेपी ममगाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भी उपस्थित रहे। शपथ के बाद दोनों अधिकारियों ने सचिवालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ने नये सूचना आयुक्तों को शुभकामनायें देते हुए निष्पक्ष निर्णय लेने की अपेक्षा की। प्रदेश में सूचना आयुक्तों के पदों पर विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने आवेदन मांगे गये थे। राज्य सरकार ने इस संबंध में चयन समिति का गठन किया था। हांलाकि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सर्वसहमति से पूर्व आईएएस अफसर सीएस नपलच्याल और जेपी ममगाई के नाम पर निर्णय ले लिया गया। इस तरह राज्य में अब मुख्य सूचना आयुक्त के साथ ही दो सूचना आयुक्तों की तैनाती हो गई है। तीनों अफसर पूर्व में शासन में अपनी सेवाये दे चुके हैं। कार्यक्षेत्र में पुराने अनुभवों का लाभ भी जनता को मिल पायेगा। जिससे सूचना के अधिकार के तहत किये जाने वाले आवेदनों के निस्तारण में तेजी आयेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.